यह भी पढ़ें
Mahtari Vandan Yojana : 21 वर्ष से कम उर्म की महिलाओं का आवेदन हुआ निरस्त, फिर मिलेगा आवेदन करने का मौका, जानिए कैसे
दुर्ग में 5 मरीजों की पहचान की गई है। प्रदेश में संक्रमण दर 0.69 फीसदी है। कुल 1589 सैंपलों की जांच की गई। विभिन्न जिलों में 71 मरीजों का इलाज चल रहा है।(corona alert in cg) इसमें 6 से ज्यादा मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। (corona alert in chhattisgarh) बाकी होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। (corona alert) विशेषज्ञों के अनुसार उन मरीजों की मौत हो रही है, जो पहले से डायबिटीज, हाई बीपी, कैंसर, लीवर या किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं।