प्रदेश में 959 कोरोना सैंपल की जांच में 73 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले। वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है। रायपुर में कोरोना के 40 मरीज मिले, तो वहीं दुर्ग में 6, राजनांदगांव में 2, बेमेतरे में 2, बलौबाजार में 2, महासमुंद में 2, बिलासपुर में 7, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 7 मिले हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीज 388 हो गये हैं। जिला प्रशासन कोरोना को लेकर एक्टिव है। कोविड से निपटने तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल भी किया जाना है।
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने राजधानी में लोगो की चिंता बढ़ा दी हैं, घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण यहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं, शुक्रवार को जारी आकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 73 नए मामले सामने आए हैं, इनमे आधे से भी ज्यादा रायपुर से सामने आए हैं, इससे पहले बीते 3 दिनों की बात करें तो बुधवार को 16 गुरुवार को 25 मरीज मिले थे।
यह है एक्टिव केस रायपुर में अब कुल एक्टिव मरीज 120 हो गये हैं, वहीं दुर्ग में एक्टिव केस 41, राजनांदगांव में 39, धमतरी में 37, बिलासपुर में 45, कोंडगांव में 31, जांजगीर में 10, कांकेर में 10 मरीज हैं।