scriptCorona case Update : कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत, प्रदेश में 388 हुई एक्टिव केस | Corona Case Update: Corona patient died, 388 active cases in cg | Patrika News
रायपुर

Corona case Update : कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत, प्रदेश में 388 हुई एक्टिव केस

CG Corona Update : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में 73 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब 388 मामले सक्रिय हैं।

रायपुरApr 08, 2023 / 01:12 pm

चंदू निर्मलकर

corona_case.jpg

CG corona case update

रायपुर। CG Corona Update : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में 73 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब 388 मामले सक्रिय हैं। राजधानी में कोरोना विस्फोट हुआ है शुक्रवार को एक साथ 40 कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश के 13 जिले में कोरोना के मरीज मिले हैं, वहीं 8 जिलों में आज एक भी केस नहीं है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 7.61 पहुंच गयी। जो करीब साल भर के बाद सबसे ज्यादा है।
प्रदेश में 959 कोरोना सैंपल की जांच में 73 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले। वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है। रायपुर में कोरोना के 40 मरीज मिले, तो वहीं दुर्ग में 6, राजनांदगांव में 2, बेमेतरे में 2, बलौबाजार में 2, महासमुंद में 2, बिलासपुर में 7, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 7 मिले हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीज 388 हो गये हैं। जिला प्रशासन कोरोना को लेकर एक्टिव है। कोविड से निपटने तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल भी किया जाना है।
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने राजधानी में लोगो की चिंता बढ़ा दी हैं, घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण यहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं, शुक्रवार को जारी आकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 73 नए मामले सामने आए हैं, इनमे आधे से भी ज्यादा रायपुर से सामने आए हैं, इससे पहले बीते 3 दिनों की बात करें तो बुधवार को 16 गुरुवार को 25 मरीज मिले थे।
यह है एक्टिव केस

रायपुर में अब कुल एक्टिव मरीज 120 हो गये हैं, वहीं दुर्ग में एक्टिव केस 41, राजनांदगांव में 39, धमतरी में 37, बिलासपुर में 45, कोंडगांव में 31, जांजगीर में 10, कांकेर में 10 मरीज हैं।

Hindi News / Raipur / Corona case Update : कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत, प्रदेश में 388 हुई एक्टिव केस

ट्रेंडिंग वीडियो