यह भी पढ़ें: दोगुनी रफ्तार से पैर पसार रहा कोरोना, सख्ती नहीं बरती तो भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम
सबसे ज्यादा खतरा राजधानी रायपुर में मंडरा रहा है, जहां मंगलवार को सर्वाधिक 306 मरीज मिले। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1300 जा पहुंची है। रायपुर के बाद दुर्ग में 233 मरीज मिले, यहां भी एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1283 पहुंच गया है। बिलासपुर, धमतरी और राजनांदगांव में भी कोरोना बढ़ रहा है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4661 जा पहुंची है। इससे संकेत हैं कि कोविड19 हॉस्पिटलों में बेड भरने शुरू हो चुके हैं। आंबेडकर अस्पताल के 44 आईसीयू में 22 मरीज भर्ती हैं।यह भी पढ़ें: कोरोना का खतरा बढ़ते ही वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी बढ़ाया टारगेट
उधर, स्वास्थ्य विभाग ने लालपुर कोविड19 हॉस्पिटल खोल दिया है। माना को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। एक तरफ मरीज बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ मौतों का आंकड़ा भी मंगलवार को 8 लोगों की मौत के बाद 3909 जा पहुंचा है। न संक्रमित रूक रहे हैं, न मौतें।अब 100 में 2 मिल रहे संक्रमित- स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह तक 100 में 1.6 लोग संक्रमित पाए जा रहे थे, मगर आज आंकड़ा 2 प्रतिशत के ऊपर जा पहुंचा। यह बेहद चिंताजनक है। बावजूद इसके सख्ती के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।प्रदेश की स्थिति
कुल मरीज- 318830
एक्टिव- 4661
डिस्चार्ज- 310260
मौतें-3909