रायपुर

Corona Alert : छत्तीसगढ़ में कोरोना का आतंक… 1200 से ज्यादा मिले वायरल फीवर के मरीज, अब तक इतनों की मौत

Corona Alert : राजधानी में सर्दी-खांसी व वायरल फीवर के रोज 1200 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इनमें आंबेडकर अस्पताल के अलावा एम्स व निजी अस्पताल शामिल हैं।

रायपुरDec 29, 2023 / 11:45 am

Kanakdurga jha

CG Corona Alert : राजधानी में सर्दी-खांसी व वायरल फीवर के रोज 1200 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इनमें आंबेडकर अस्पताल के अलावा एम्स व निजी अस्पताल शामिल हैं। दिन व रात के तापमान में 13 से 14 डिग्री का अंतर है। (corona alert) इसके कारण सर्दी व खांसी फैलाने वाला इंफ्लूएंजा वायरस ज्यादा ही सक्रिय हो गया है।
आंबेडकर व निजी अस्पतालों के मेडिसिन, चेस्ट व बाल एवं शिशु रोग विभाग में ऐसे मरीजों की संख्या दो तीन गुना हो गई है। इस बार हफ्ते दिन से 10 दिनों में भी खांसी ठीक नहीं हो रही है। (cg corona update) विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड का सीजन है इसलिए जरा भी लापरवाही बरतने पर ये बीमारी हो रही है। दूसरी ओर सैंपलों की बढ़ती जांच के साथ ही कोरोना के मरीज भी ज्यादा मिलने लगे हैं।
यह भी पढ़ें

झोलाछाप डॉक्टर का पर्दाफाश ! घुटनों के दर्द का फर्जी इलाज कर लूटा लाखों रुपए, ऐसे खुला राज….




Corona Alert In Raipur : आंबेडकर अस्पताल में रोजाना 500 से ज्यादा मरीजों का इलाज हो रहा है। एम्स व निजी अस्पतालों में भी काफी मरीज आ रहे हैं। बच्चे भी काफी बीमारी पड़ रहे हैं क्याेंकि तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। दिन का अधिकतम तापमान जहां 29.1 डिग्री है। वहीं रात का तापमान 15.5 डिग्री है। सप्ताहभर पहले यह 12 डिग्री था। (corona update) साढ़े तीन डिग्री तक रात का तापमान बढ़ गया है। डॉक्टरों के अनुसार इसलिए शरीर को तापमान एडजस्ट करने में दिक्कत होती है। पीडियाट्रिक विभाग में नवजात से लेकर 14 साल उम्र के मरीज आ रहे हैं। वहीं मेडिसिन व चेस्ट विभाग में बड़ों का इलाज किया जा रहा है।


डॉक्टरों के अनुसार इस मौसम में जरा सी लापरवाही करने पर बच्चे ही नहीं बड़े भी बीमार पड़ रहे हैं। इसलिए सुबह ठंड में बिना गर्म कपड़ों के न निकलें तो बेहतर होगा। खासकर बुजुर्ग व बच्चों पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। क्योंकि रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण बच्चे सबसे पहले बीमार होते हैं।
यह भी पढ़ें

बुजुर्गों के लिए खुशखबरी ! अब स्वास्थ्य कर्मी बीमारों की घर जाकर करेंगे इलाज, ये सुविधाएं भी मिलेंगी…



Chhattisgarh Corona Alert : गुरुवार को रायपुर में एक समेत प्रदेश में कोरोना के 12 मरीज मिले हैं। इनमें दुर्ग में 6, रायगढ़ में दो, राजनांदगांव, जांजगीर व बस्तर में एक-एक मरीज मिला है। कुल 4255 सैंपलों की जांच की गई। (chhattisgarh corona update) नए केस मिलने के बाद प्रदेश में अब एक्टिव केस 31 हो गए है। मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुरेश चंद्रवंशी व पीडियाट्रिशियन डॉ. आकाश लालवानी के अनुसार ठंड का सीजन है इसलिए कोरोना से अलर्ट रहने की जरूरत है।
क्योंकि कोरोना व सामान्य वायरल फीवर का लक्षण भी लगभग समान है। वायरल फीवर व सर्दी लंबे समय तक ठीक न हो तो कोरोना टेस्ट जरूर करवा लेना चाहिए। कोरोना से डरने के बजाय अलर्ट रहने की जरूरत है। सर्दी, खांसी हो तो जहां तक हो सके, मॉस्क पहनें। इससे संक्रमण से भी बचा जा सकता है। घरों में एक के बाद एक इसलिए बीमार होते हैं, क्योंकि सभी एक साथ रहते हैं। कमरे हवादार न हो तो बीमार पड़ना तय है।
प्रदेश में कहां कितने मरीज
जिले मरीज
दुर्ग 13
रायपुर 07
बस्तर 03
रायगढ़ 04
जांजगीर-चांपा 01
राजनांदगांव 01
बिलासपुर 01
कांकेर 01
कुल 31

Corona Update : ठंड का सीजन है इसलिए वायरल फीवर, सर्दी व खांसी के मरीज बढ़ गए हैं। इसमें बच्चे व बड़े भी शामिल हैं। साथ ही कोरोना के मरीज भी बढ़ने लगे हैं। (raipur corona update) चूंकि दोनों बीमारियों का लक्षण एक समान है। इसलिए बेहतर होगा कि बीमारी जल्दी ठीक न होने पर कोरोना टेस्ट करवा लें। मेडिकल कॉलेजों में यह जांच मुफ्त में हो रही है।
– डॉ. शारजा फुलझेले, सीनियर पीडियाट्रिशियन

Hindi News / Raipur / Corona Alert : छत्तीसगढ़ में कोरोना का आतंक… 1200 से ज्यादा मिले वायरल फीवर के मरीज, अब तक इतनों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.