रायपुर

Corona Alert : रायपुर, कांकेर और बिलासपुर में मिले कोरोना मरीज, छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी…

Corona Alert : प्रदेश में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं, इनमें रायपुर,बिलासपुर व कांकेर के 1-1 मरीज हैं।

रायपुरDec 22, 2023 / 01:53 pm

Kanakdurga jha

कर्नाटक : बूस्टर डोज के लिए राज्य पहुंची कॉर्बेवैक्स 30,000 खुराक

Covid 19 Alert : प्रदेश में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं, इनमें रायपुर,बिलासपुर व कांकेर के 1-1 मरीज हैं। तीनों मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एम्स भेजे जाएंगे। इससे पता चलेगा कि ये नए कोरोना वेरिएंट जेएन-1 के हैं या नहीं। (corona alert) विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ये वेरिएंट खतरनाक तो नहीं है, लेकिन अलर्ट रहने की बहुत जरूरत है। लोग भीड़ वाले इलाकों में मास्क जरूर लगाएं।
यह भी पढ़ें

Naxal Attack : नक्सलियों ने दो यात्री बस और मोबाइल टावर की बैटरी में लगाई भीषण आग… दहशत में लोग



Corona Update : फिलहाल तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। गुरुवार को 1006 सैंपलों की जांच की गई। हालांकि ये जांच लक्ष्य के हिसाब से काफी कम हैं। (corona alert in chhattisgarh) प्रदेश में 33 जिले हैं। हर जिले को 100-100 सैंपलिंग का लक्ष्य दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी।
सर्दी-खांसी, वायरल फीवर वालों की होगी जांच

सर्दी, खांसी के साथ वायरल फीवर व जिन्हें सांस लेने में तकलीफ है, उनकी जांच कराई जाएगी। इससे पॉजीटिव केस की संख्या बढ़ने की आशंका है। शासन ने सभी जिलों के कलेक्टर को पहले ही अलर्ट रहने को कहा है। आंबेडकर समेत बड़े अस्पतालों को तैयारी रखने को भी कहा गया है। फिलहाल आंबेडकर अस्पताल के आईसीयू में 16 बेड और पांच वेंटीलेटर रिजर्व रखा गया है।

Hindi News / Raipur / Corona Alert : रायपुर, कांकेर और बिलासपुर में मिले कोरोना मरीज, छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.