यह भी पढ़ें: एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ रह चुके सीनियर आईपीएस अफसर के ठिकानों पर ACB की दबिश
लूप लाइन में भेजा गया
जब सिंह बिलासपुर आईजी थे तब बिलासपुर के तत्कालीन एसपी राहुल शर्मा से इनके विवादों की काफी चर्चा रही। इसी माहौल ने एसपी ने आत्महत्या कर ली थी। उनके सुसाइड नोट में काफी कुछ कहा गया था, लेकिन इस घटना को पारिवारिक तनाव बताकर मामला रफा-दफा किया गया। हालांकि इस घटना के बाद जीपी सिंह को लूप लाइन में डाल दिया गया था। करीब 6 महीने तक ठीकठाक पोस्टिंग के लिए वे परेशान होते रहे थे।
दूसरी बार छापेमारी
पेंशन बाड़ा स्थित जीपी सिंह के शासकीय आवास को कापी लकी माना जाता है। यहां जितने भी अफसर रहे है सभी मलाईदार पदों पर रहे है। साथ ही हमेशा इस घर पर धन बरसता रहा है। 1990 में इसी घर में लोकनिर्माण विभाग के एक अफसर रहते थे। इस दौरान लोकायुक्त की टीम में छापा मारकर करोड़ों रुपए बरामद किया था। सूत्रों का कहना है कि अब भी इस घर के लिए लोगों की सिफारिशें आती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस का ये दबंगई वाला वीडियो वायरल, कांग्रेस नेता पर लगा चुका है बदसलूकी का आरोप
गोपनीय जानकारियों का जखीरा
ईओडब्ल्यू और एसीबी में रहने के दौरान रसूखदार लोगों की गोपनीय जानकारी एकत्रित करने की शिकायतें मिल रही थी। इसके चलते कुछ महीनों में ही जीपी सिंह को लूप लाइन पर भेज दिया गया था। बताया जाता है कि पीएचक्यू में एक लॉबी बनने के बाद तुरंत फील्ड में भेज दिया गया था। इसके बाद भी कामकाज के तरीके नहीं बदलने पर उन्हें प्रशिक्षण अकादमी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
कुछ दिनों से मिल रहे थे संकेत
एसीबी के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पुलिस अकादमी में पदस्थापना के दौरान निर्माण कार्य में गड़बड़ी करने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद से संकेत मिल रहे थे कि जल्दी ही बड़ी कार्रवाई होने वाली है।