बैठक के बाद प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, छत्तीसगढ़ में आम जनता की समृद्धि और विकास के काम हुए हैं। इसके चलते लोगों में उत्साह है। भूपेश बघेल की भरोसे की सरकार का कोई विकल्प छत्तीसगढ़ में नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ता के उत्साह को देखते हुए हमें पूरा विश्वास है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कम से कम 75 सीटें जीतेंगे।
यह भी पढ़ें
CG Politics: नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने Congress पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस सरकार टोटल भ्रष्ट है….जेल में हैं इसके अफसर
अब नियमित रूप से होगी बैठक प्रभारी सैलजा ने कहा, चुनाव संबंधी कमेटियों के सुचारू रूप से संचालन के लिए नियमित रूप से बैठकें होगी। जमीनी स्तर से लेकर बूथ स्तर तक जो हमारा कार्यक्रम (CG Election 2023) चल रहा है, उसमें और तेजी लाई जाएगी। आब्जर्वर भी आ चुके है और उनका कार्य चुनाव तक अनवरत जारी रहेगा। राहुल युवाओं से करेंगे बातचीत CG Election 2023: राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रभारी सैलजा ने कहा, राहुल गांधी 2 सितंबर को रायपुर आएंगे। स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ उनकी मीटिंग होगी। हमारे जो युवा है वो राहुल गांधी को आदर्श के रूप में देखते हैं। महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ती असमानता से आम जनता बेहाल है। ऐसे में उम्मीद की किरण देश के युवा को केवल राहुल गांधी में नजर आती है। जो हमारे युवा मितान है उनका सम्मेलन करेंगे। राहुल गांधी विशेष तौर पर युवाओं से बातचीत भी करेंगे।