रायपुर

मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची जारी, ये दिग्गज मांगेंगे वोट

– मरवाही विधानसभा उपचुनाव (Marwahi Bypoll) के लिये कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची जारी- सूची में रणदीप सिंह सुरजेवाला, मोतीलाल वोरा, पी.एल. पुनिया समेत नेताओं के नाम हैं शामिल

रायपुरOct 17, 2020 / 04:00 pm

Ashish Gupta

रायपुर. कांग्रेस ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव (Marwahi Bypoll) के लिये स्टार प्रचारकों की सूची (Congress releases list of star campaigners) जारी कर दी है। ये वो सदस्य हैं जो मरवाही उपचुनाव में पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे और मतदाताओं से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ केके ध्रुव के लिए वोट मांगेंगे।
इस सूची में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सुष्मिता देव, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कई अन्य नेता मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे।
राजभवन और सरकार के बीच टकराव टालने अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे दो मंत्री

इस लिस्ट में आबकारी मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पी.एच.ई. मंत्री गुरू रूद्र कुमार, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, सांसद ज्योत्सना महंत, सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष करूणा शुक्ला, विधायक लालजीत सिंह राठिया, विधायक बृहस्पति सिंह, विधायक मोहित केरकेट्टा, विधायक शैलेश पांडे, विधायक विनय जयसवाल, विधायक गुलाब सिंह कमरों, विधायक पुरूषोत्तम कंवर, रामकुमार यादव, विधायक उत्तरी जांगड़े के नाम भी शामिल है।
मरवाही उपचुनाव: नामांकन के दौरान आमने-सामने आया मुख्यमंत्री और जोगी परिवार

बता दें कि मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिये बीजेपी पहले ही अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुकी है। भाजपा (BJP) ने अनुसूचित जनजाति आरक्षित के लिए मरवाही सीट के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में आदिवासी नेताओं को ज्यादा प्राथमिकता दी गई। इस सूची में कद्दावर मंत्री रहे राजेश मूणत का नाम शामिल नहीं है। जबकि कई पूर्व मंत्रियों को स्टार प्रचारकों की सूची में रखा गया है।

Hindi News / Raipur / मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची जारी, ये दिग्गज मांगेंगे वोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.