
Congress Protest: ईडी की कार्यप्रणाली के विरोध में तथा ईडी द्वारा कांग्रेस के दफ्तर में नोटिस भेजने एवं कांग्रेस के महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को जबरिया घंटों ईडी ऑफिस में बैठाने के विरोध में कांग्रेस ने ईडी ऑफिस के सामने धरना दिया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कहा, आरएसएस का 12 मंजिल का भवन करोड़ों में बना है। ईडी उसकी जांच क्यों नही कर रही है। ईडी में साहस है तो वह भाजपा के 150 करोड़ रुपए की लागत से बने भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे का रुपए कहां से आए इसकी जांच करें?
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, दुर्भाग्य की बात कि ईडी राजीव भवन तक आ गई थी। डबल इंजन की सरकार में ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा हैं। भाजपा के इशारे पर ईडी कार्यवाही कर रही है। डबल इंजन की सरकार में विपक्ष के यहां छापा मारा जाता है। भाजपा की सरकार सूची बनाकर ईडी को देती है और छापा मारने का आदेश देती है। विपक्ष को परेशान करने के लिए भाजपा ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करती है। भाजपा विपक्ष को कमजोर करना चाहती है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ईडी वहां जाती है, जहां उनके आका निर्देश देते हैं। मनी लांड्रिंग और भ्रष्टाचार जहां हुआ वहां ईडी नहीं जाती हैं। ईडी तो सिर्फ विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए आती है क्योंकि उनको ऊपर से आदेश मिलता है। ईडी में साहस है तो देश में मनी लांड्रिंग और भ्रष्टाचार और विदेश से देश में पैसा आया है उसकी जांच करे। ईडी इस मामले में कुछ क्यों नही कर रही है। ईडी भाजपा के एजेंट के तरह काम कर रही है।
एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी जरिता लैतफलांग ने कहा, भाजपा सरकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग विपक्ष के नेताओं को परेशान करने के लिए कर रही है। पिछले 15 महीनों से भाजपा की सरकार आई है। न्याय और प्रशासन पूरी तरह ठप पड़ चुकी है। भाजपा को जासूसी में दिलचस्पी है। धरने में पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, सत्यनारायण शर्मा, शिव कुमार डहरिया, अमरजीत भगत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक और पदाधिकारी उपस्थित थे।
ईडी ने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंग गैदू से सोमवार को दोबारा 6 घंटे पूछताछ की। इस दौरान सुकमा और कोटा में बनाए गए कांग्रेस भवन के लेआउट, कांट्रैक्ट एग्रीमेंट, नगर पालिका निगम की एनओसी और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान गैदू की ओर से 7 पन्नों का लिखित जवाब और दस्तावेज दिया गया। साथ ही बताया कि सुकमा और कोंटा में कांग्रेस भवन निर्माण में पौने दो करोड़ रुपए खर्च हुए।
ठेकेदार को सुकमा में भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ 36 लाख रुपए और कोंटा के लिए 50 लाख रुपए दिए गए। उसी ठेकेदार द्वारा बस्तर संभाग के कुछ और जिलों में भी पार्टी कार्यालय का निर्माण किया है। पूछताछ को लेकर कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री ने बताया कि सात पन्नों के जवाब के साथ ईडी के समक्ष पेश हुए। गैदू के अनुसार, ईडी ने उनसे कोई निजी सवाल नहीं पूछे। उन्होंने ईडी के सभी सवालों का जवाब देने के साथ अपना बयान दर्ज कराया है।
ईडी ने आरोप लगाया है कि सुकमा तथा कोंटा में शराब घोटाले के पैसों से कांग्रेस भवन का निर्माण किया गया है। भवन निर्माण करने निर्धारित बजट से ज्यादा खर्च किए जाने का ईडी ने आरोप लगाया है। इस घोेटाले में जेल भेजे गए पूर्व आबकारी मंत्री एवं कोंटा के कांग्रेस विधायक कवासी लखमा द्वारा वसूली 72 करोड़ रुपए से कांग्रेस भवन और अपने घर का निर्माण किए जाने का आरोप लगाया है।
Congress Protest: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, देश के इतिहास में पहली बार राजनीतिक दल के दफ्तर पर सेंट्रल एजेंसी आता है और आकर कहता है कि आपके नाम से नोटिस आया है, समन आया है। ईडी द्वारा भेजे गए समन के आधार पर जानकारी देने गए कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को जबरिया ईडी ऑफिस में घंटों बैठाया जाना बेहद ही आपत्तिजनक है। ईडी ने भाजपा के इशारे पर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी को अनावश्यक घंटों बैठाए रखा था। ईडी भाजपा के अनुषांगिक संगठन की भांति काम कर रही है जो सर्वथा अस्वीकार्य है।
Published on:
04 Mar 2025 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
