scriptCongress Protest: बलरामपुर की घटना को लेकर बवाल, प्रदेशभर में कांग्रेस करेगी धरना-प्रदर्शन | Congress Protest: Congress will stage protest across state | Patrika News
रायपुर

Congress Protest: बलरामपुर की घटना को लेकर बवाल, प्रदेशभर में कांग्रेस करेगी धरना-प्रदर्शन

Congress Protest: प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने और पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुआवजे की मांग। बलरामपुर की घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी।

रायपुरOct 28, 2024 / 12:34 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election
Congress Protest: बलरामपुर की घटना को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है। शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पीड़ितों से मुलाकात की थी। इसके दूसरे दिन रविवार को बैज ने प्रदेश में प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है। इसके तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 28 अक्टूबर सभी जिलों में पत्रकारवार्ता लेंगे।

Congress Protest: पुलिस 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में नहीं रख सकती

दीपावली के बाद 3 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार को राजधानी में पत्रकारवार्ता में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। बैज ने दावा किया है कि बलरामपुर में युवक गुरुचरण मंडल की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि किसी भी व्यक्ति को पुलिस 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में नहीं रख सकती।

मृतक के परिवार को दिया जाए 1 करोड़ का मुुआवजा

गुरुचरण मंडल, उनके पिता तथा एक अन्य को चार दिनों तक थाने में हिरासत में क्यों रखा गया? 24 घंटे के भीतर कोर्ट में क्यों प्रस्तुत नहीं किया गया? मृतक के शरीर का पंचनामा परिजनों व परिचितों के सामने क्यों नहीं किया गया? उनकी मांग है कि इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के जज की निगरानी में हो। दोषियों पर कार्रवाई हो।
बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और मृतक के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा दिया जाए। बलरामपुर की घटना को लेकर मुयमंत्री विष्णुदेव साय का भी बयान आया है। सीएम ने कहा, बलरामपुर में महिला गायब हुई थी। उसके पति को पूछताछ के लिए बुलाए थे।

पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस पार्टी ने जनता को किया निराश

इस मामले पर जांच की जा रही है कि मामला क्या है। नेता प्रतिपक्ष के बयान पर सीएम ने कहा, कांग्रेस के जो बड़े नेता हैं, उन्हें संयम से काम लेना चाहिए और कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। कानून है, सरकार है और कानून जो बोलेगा। उसी के आधार पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें

CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज के बयान पर सीएम ने कहा, कांग्रेस भटकी हुई है। कांग्रेस को विधानसभा और लोकसभा में हार का सामना करना पड़ा और पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस पार्टी ने जनता को निराश किया था। जनता ने कांग्रेस को नकारा था। इसके कारण कांग्रेस भटक चुकी है। इस वजह से कांग्रेस कुछ भी उटपटांग बोल रही है।

पुतला दहन कर जताया आक्रोश

बलरामपुर की घटना के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने ग्रामीण अध्यक्ष उधो वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। बिरगांव के ब्यास तालाब चौक में सांकेतिक तौर पर मुयमंत्री व गृहमंत्री का पुतला जलाया गया। इस दौरान महापौर नंदलाल देवांन, योगेंद्र सोलंकी, उबरन दास, रानी गोस्वामी, सिन्हा दिलदार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

एनआरआई कोटे से एडमिशन, श्वेत पत्र जारी करेें

कांग्रेस ने एनआरआई कोटे के मामले में सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने मांग की है कि मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटे में एडमिशन के मामले में सरकार श्वेत पत्र जारी करें। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, पंजाब हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि केवल नजदीक रक्त संबंधी को अप्रवासी कोटे एनआरआई कोटे में मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिया सकता है।

छत्तीसगढ़ में नहीं हो रहा इसका पालन

Congress Protest: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह आवश्यक हो जाता है कि सरकार नई नियमावली का नोटिफिकेशन जारी करें, ताकि योग्य विद्यार्थियों का एडमिशन मेरिट के आधार पर हो सके। मुनाफाखोरी और निजी विद्यालयों के दबाव में भाजपा सरकार सर्वोच्च न्यायालय आदेशों की अनदेखी कर रही है।
24 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के पश्चात छत्तीसगढ़ सरकार को अपनी चल रही भर्ती प्रक्रिया को रोक कर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए था, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका पालन नहीं हो रहा है।

Hindi News / Raipur / Congress Protest: बलरामपुर की घटना को लेकर बवाल, प्रदेशभर में कांग्रेस करेगी धरना-प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो