रायपुर

बड़ी खबर : कांग्रेस पार्टी के ये दिग्गज नेता एक साल के लिए निष्कासित, इस मामले में की कार्रवाई

Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अब बेहद नजदीक आ गए हैं। ऐसे में राजनैतिक पार्टियों में अंदरूनी धमसान तेज हो गया है।

रायपुरSep 18, 2023 / 01:58 pm

Aakash Dwivedi

बड़ी खबर : कांग्रेस पार्टी के ये दिग्गज नेता एक साल के लिए निष्कासित, इस मामले में की कार्रवाई

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अब बेहद नजदीक आ गए हैं। ऐसे में राजनैतिक पार्टियों में अंदरूनी धमसान तेज हो गया है। कांग्रेस में इस वक्त टिकट को लेकर खलबली मची हुई है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बेमेतरा के नेता सौरभ निर्वाणी को एक साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय विधायक के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाए और नारेबाजी की। बताया जाता है कि बेमेतरा से निर्वाणी की पत्नी भी टिकट की दावेदारी कर रहीं हैं।

यह भी पढें : रेलवे ने बढ़ाई मुसीबत, ट्रेनों के रद्द होने से छत्तीसगढ़ से 44,800 टिकट कैंसिल, अब डेढ़ लाख यात्री को देने होंगे दोगुने किराए

नोटिस के बाद नहीं आया जवाब

जानकारी के अनुसार निर्वाणी को निष्कासित करने से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोटिस दिया था। जिसमे उनसे अनुशासनहीनता पर जवाब मांगा गया था। पर उनके तरफ से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला। जिसपर अब कार्रवाई की गई है।
chhattisgarh election date 2023, chhattisgarh election results 2023, chhattisgarh assembly election 2013, Chhattisgarh election 2023, chhattisgarh assembly seats, Chhattisgarh BJP , Chhattisgarh Congress , CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh ka ran,Chhattisgarh voting date,Chhattisgarh assembly polls, CG polls,CG chunav 2023, cg assembly election,cg assembly election 2023,cg vidhansabha chunav, cg vidhansabha chunav 2023,

Hindi News / Raipur / बड़ी खबर : कांग्रेस पार्टी के ये दिग्गज नेता एक साल के लिए निष्कासित, इस मामले में की कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.