रायपुर

कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आईं छाया वर्मा, सांसद निधि से दिए एक करोड़ रुपए

राज्यसभा सांसद छाया वर्मा (MP Chhaya Verma) ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है। सांसद ने मुख्यमंत्री सहायता कोष (Chief Minister’s Relief Fund) में एक करोड़ रूपए प्रदान किए है।

रायपुरMar 29, 2020 / 05:15 pm

Ashish Gupta

रायपुर. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पैदा स्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान में तेजी आई है। इस बीच राज्यसभा सांसद छाया वर्मा (MP Chhaya Verma) ने कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है। सांसद छाया वर्मा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष ((Chief Minister’s Relief Fund)) में एक करोड़ रूपए प्रदान किए है।
सांसद छाया वर्मा ने कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। इस महामारी को छत्तीसगढ़ में पांव पसारने से रोकने के लिए राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य अमला पुरजोर तरीके से लगा हुआ है।
उन्होंने इस बीमारी के प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने और कारगर उपायों के लिए अपने सांसद क्षेत्र विकास योजना (सांसद निधि) से मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रूपए प्रदान किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है कि वो इस संकट की घड़ी में दैनिक वेतनभोगी मजदूरों और जरूरतमंदों की आगे आकर मदद करें। इसके लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में आवश्यक सहयोग राशि प्रदान की जा सकती है।
मुख्यमंत्री के अपील के बाद पहले ही दिन इस खाते में 3 लाख 21 हजार 545 रुपए आए. इस कोष में मंत्री-विधायकों के साथ सरकारी कर्मचारी, पुलिसकर्मी, उद्योगपतियों ने भी योगदान किया है।

मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भारतीय स्टेट बैंक के खाता नंबर 30198873179, IFSC CODE: SBIN0004286 पर यह सहयोग राशि जमा की जा सकती है।
इसके साथ यूपीआई और बार कोड को स्कैन करके भी लोग सहायता राशि आसानी से मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर सकते हैं। यूपीआई आईडी: cgcmrelieffund@sbi का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Hindi News / Raipur / कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आईं छाया वर्मा, सांसद निधि से दिए एक करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.