रायपुर

कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल, भाजपा ने कहा अब ये नौबत आ गई

Raipur News: विधायक अनीता शर्मा द्वारा शराब बिक्री न करने हेतु शराब कोचियों से विनम्र निवेदन करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसके चलते भाजपाइयों को अच्छा मुद्दा मिल गया है।

रायपुरJun 04, 2023 / 03:43 pm

Khyati Parihar

कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल

Chhattisgarh News: खरोरा। विधायक अनीता शर्मा द्वारा शराब बिक्री न करने हेतु शराब कोचियों से विनम्र निवेदन करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसके चलते भाजपाइयों को अच्छा मुद्दा मिल गया है। भाजपाइयों ने कहा कि कांग्रेस की विधायक और खुद की सरकार फिर ऐसी नौबत की शराब कोचियों को निवेदन करने की नौबत आ गई। जब खुद कांग्रेस की विधायक और कांग्रेस की सरकार फिर निवेदन करना औचित्य नहीं।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सिर्री में विगत दिनों कांग्रेस विधायक अनिता शर्मा में आयोजन कार्यक्रम में शामिल हुई ग्राम की महिलाएं विधायक के पास अवैध शराब बिक्री बंद कराने की शिकायत लेकर पहुंच गई। इस अवसर पर विधायक ने भरे (cg news) मंच से शराब कोचियों से निवेदन किया कि शराब कोचियों भाइयों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहीं हूं कि आप खुद दारू पी रहें हो और दूसरों को भी पिला रहें हो। ये चंद पैसों के लालच में यह सब कर रहें हो। मैं आपके सब के नाम नहीं लूंगी क्योंकि सब के घर में परिवार हैं। दारू बिक्री बंद करना चाहिए। शराब बिक्री बंद कर दो।
यह भी पढ़ें

PRSU Exam Update: एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा की समयसारिणी बदली, जानें कब होगी परीक्षाएं

लगातार नगर परिक्षेत्र में वीडियो हो रहा वायरल

साथ ही शिकायत लेकर आई महिलाओं को कहां कि छट्टी के कार्यक्रम में शराब परोसना बंद कर दो। अपने पतियों को बोलों की घर में कोई भी (raipur news) कार्यक्रम में शराब परोसना नहीं हैं और साथ ही घर में महिलाओं का दबदबा रहता है। अपने पतियों को शराब पीने और पिलाने बंद करने दबाव बनाओ। जिसका वीडियो लगातार नगर परिक्षेत्र में वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

बसुला से दम्पती पर हमला, पति की मौत पत्नी गंभीर, 16 साल की बेटी हुई घर से गायब

तो वहीं मिथलेश साहू सरपंच संघ अध्यक्ष तिल्दा ब्लॉक ने कहा कि कार्यवाही करना छोड़ उल्टे विधायक कोचियों से विनती कर रही है। विधायक को अवैध शराब बिक्री को लेकर पहले ही गांव द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। खरोरा थाना में हजारों की संख्या में महिलाओं द्वारा जाकर ज्ञापन दिया गया था। विनती करना उचित नही है बल्कि उन पर सीधी कार्रवाई होनी चाहिए।
विधायक अनिता शर्मा ने कहा कि भाजपा की आंखों पर मैल जमा है। उन्हें हर चीज मैली नजर आती है। कोचियों से आग्रह करने का उद्देश्य (raipur news) था कि आप चंद पैसों के लालच में आकर अपने ही भाई रिश्तेदार अपने गांव की जिंदगी बेकार न करें महिलाओं को यही समझाया गया था।
यह भी पढ़ें

धर्मांतरित बुजुर्ग के शव पर मचा बवाल, गांववालों ने नहीं करने दिया अंतिम संस्कार

Hindi News / Raipur / कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल, भाजपा ने कहा अब ये नौबत आ गई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.