रायपुर

कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी का भंडाफोड़, सीधे नियुक्ति पत्र जारी कर एल्डरमैन को हटाया, सिंधी समाज ने जताया विरोध

Raipur Politics News: कांग्रेस नेताओं की अंदरूनी गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है। नगर निगम के वार्ड 49 के मनोनीत पार्षद (एल्डरमैन) सुनील छतवानी को अचानक हटा दिया गया है।

रायपुरJul 09, 2023 / 12:38 pm

Khyati Parihar

कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी : एल्डरमैन छतवानी को हटाया

CG Politics News: रायपुर। कांग्रेस नेताओं की अंदरूनी गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है। नगर निगम के वार्ड 49 के मनोनीत पार्षद (एल्डरमैन) सुनील छतवानी को अचानक हटा दिया गया है।
उनकी जगह पर जितेंद्र बारले उर्फ जीतू को नगरीय प्रशासन विभाग के आदेश से एल्डरमैन नियुक्त किया गया है। छतवानी क्षेत्रीय विधायक कुलदीप जुनेजा के करीब माने जाते हैं। उन्हीं की अनुशंसा पर एल्डरमैन बनाए गए थे, परंतु हटाए जाने से पहले विधायक जुनेजा से विचार-विमर्श तक नहीं किया गया। इसलिए इस फेरबदल को राजनीतिक हल्के में तेलीबांधा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं में आपसी मतभेद माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें

हड़तालियों को लगा बड़ा झटका, वेतन काटने राज्य सरकार ने जारी किया आदेश…अब होगी कार्रवाई

बता दें कि कांग्रेस की राजनीति में वरिष्ठ नेता आनंद कुकरेजा और निगम में एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा अच्छा खासा दखल रखते हैं। उन्हीं के तेलीबांधा क्षेत्र के वार्ड में अचानक फेरबदल हुआ है। वर्तमान में एल्डरमैन बनाए गए बारले को नगरीय (CG news) प्रशासन मंत्री का नजदीकी माना जाता है। अचानक हुए बदलाव के बाद सिंधी समाज के लोगों का कहना है, कांग्रेस की अंदरूनी मतभेद के आपसी तकरार का नुकसान समाज को भुगतना पड़ रहा है।
दुर्भावनावश हटाए जाने से समाज में आक्रोश

सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ का कहना है कि समाज में आक्रोश है। छतवानी कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ ही सिंधी समाज के कर्मठ समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। उन्हें दुर्भावनावश एल्डरमैन के पद (Alderman Chhatwani removed) से हटाया जाना बिल्कुल उचित नहीं है। इसी तरह सिंधु शक्ति के संस्थापक किशोर आहूजा एवं अध्यक्ष मनोज डेंगवानी, महासचिव अमर दौलतानी ने छतवानी को हटाए जाने को लेकर समाज को आहत करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि छतवानी कई वर्षों से कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही के रूप में काम करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें

नशा छोड़ो, युवा जोड़ो और संविधान पढ़ो की गूंज, छात्र-छात्राओं को किया जा रहा संविधान की किताब वितरण

मुझसे कोई विचार-विमर्श नहीं

छतवानी को एल्डरमैन बनाने की अनुशंसा मैंने की थी। परंतु उन्हें अचानक हटाए जाने से पहले किसी ने न तो विचार-विमर्श किया और न ही कोई चर्चा हुई है।
– कुलदीप जुनेजा, विधायक उत्तर

कोई जानकारी नहीं

छतवानी की नियुक्ति विधायक जुनेजा की अनुशंसा पर हुई थी। ये तो वही बता सकते हैं कि अचानक कैसे हटाया गया। नगरीय प्रशासन का आदेश वायरल होने पर मुझे पता चला है।
– अजीत कुकरेजा, एमआईसी सदस्य निगम

यह भी पढ़ें

बच्चों को स्कूल जाने की आदत डालने के लिए है देने पड़ रहे 30 हजार से अधिक रुपए, इस तरह मची हैं लूट

Hindi News / Raipur / कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी का भंडाफोड़, सीधे नियुक्ति पत्र जारी कर एल्डरमैन को हटाया, सिंधी समाज ने जताया विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.