कांग्रेस नेता माकन ने यहां राजीव भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान राफेल सौदे के मुद्दे पर एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार ने देश की जनता एवं सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने का काम किया है। कोर्ट में तथ्यों को छुपाया गया, ताकि सरकार को बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि राफेल सौदे में सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को न तो क्लीनचिट दी है और न ही अपने फैसले में यह कहा है कि इस सौदे में भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। माकन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केवल यह कहा कि यह मामला उनके दायरे में नहीं आता है। इसलिए कांग्रेस पार्टी चाहती है कि कि राफेल सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति से हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
बतादें कि सुप्रीम कोर्ट ने फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदे जाने की अदालत की निगरानी वाली जांच समिति से जांच कराने की मांग वाली याचिकाओं को शुक्रवार को ठुकरा दिया था।