scriptराफेल सौदे पर जेपीसी की मांग पर अड़ी कांग्रेस, कहा – सरकार ने किया कोर्ट को गुमराह | Congress leader Ajay Maken says, Congress wants JPC on Rafale deal | Patrika News
रायपुर

राफेल सौदे पर जेपीसी की मांग पर अड़ी कांग्रेस, कहा – सरकार ने किया कोर्ट को गुमराह

राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट से निराशा हाथ लगने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाकर भुनाना चाहती है।

रायपुरDec 20, 2018 / 05:38 pm

Ashish Gupta

Rafael Deal News

Congress leader Ajay Maken says, Congress wants JPC on Rafale deal

रायपुर. राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट से निराशा हाथ लगने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाकर भुनाना चाहती है। इसलिए कांग्रेस राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग को लेकर अड़ी हुई है। इसी के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन गुरुवार को रायपुर पहुंचे।
कांग्रेस नेता माकन ने यहां राजीव भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान राफेल सौदे के मुद्दे पर एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार ने देश की जनता एवं सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने का काम किया है। कोर्ट में तथ्यों को छुपाया गया, ताकि सरकार को बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि राफेल सौदे में सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को न तो क्लीनचिट दी है और न ही अपने फैसले में यह कहा है कि इस सौदे में भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। माकन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केवल यह कहा कि यह मामला उनके दायरे में नहीं आता है। इसलिए कांग्रेस पार्टी चाहती है कि कि राफेल सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति से हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
बतादें कि सुप्रीम कोर्ट ने फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदे जाने की अदालत की निगरानी वाली जांच समिति से जांच कराने की मांग वाली याचिकाओं को शुक्रवार को ठुकरा दिया था।

Hindi News / Raipur / राफेल सौदे पर जेपीसी की मांग पर अड़ी कांग्रेस, कहा – सरकार ने किया कोर्ट को गुमराह

ट्रेंडिंग वीडियो