आपको बता दें कि राजनांदगांव नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के 21 पार्षद और कांग्रेस के 22 पार्षद जीत कर आए थे और 8 अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई थी। ऐसे में महापौर के लिए 26 का बहुमत दोनों ही पार्टियों के पास नहीं था, इसलिए आज चुनावी प्रक्रिया करवाई गई।
बहुमत के लिए कांग्रेस ने पहले ही 8 निर्दलीयों से संपर्क साधकर समर्थन हासिल कर लिया था। इसके अलावा मतदान के दौरान महापौर पद के लिए बीजेपी के एक पार्षद ने अपनी पार्टी के खिलाफ जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर सबको चौंका दिया। इस तरह से बीजेपी की शोभा सोनी को 20 मत प्राप्त हुए और कांग्रेस की हेमा देशमुख को 31 मत मिले। वहीं अध्यक्ष पद के लिए संपन्न हुए चुनाव में बीजेपी के शिव वर्मा को 21 वोट मिले और कांग्रेस के हरिनारायण ने 30 वोटों के साथ जीत दर्ज की।
बीजेपी की आपत्ति…विवाद
वोटिंग के दौरान निरक्षर पार्षद के साथ सहयोगी के मतदान करने को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई, जिसे लेकर दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच वाद-विवाद भी हुआ, जिसकी वजह से मतदान रूका रहा। वहीं इस आपत्ति के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिखित शिकायत पर जांच में बैगापारा वार्ड की पार्षद दुलारी साहू को साक्षर पाया। जिसके बाद मतों की गणना की गई, जिसमें कांग्रेस विजयी हुई।