रायपुर

Election Result : नवनिर्वाचित विधायकों को भाजपा तोड़े ना, ये हम लोग देखेंगे : भूपेश बघेल

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस आलाकमान ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
नवनिर्वाचित विधायकों को छत्तीसगढ़ और राजस्थान ले जाने की योजना

रायपुरMar 10, 2022 / 12:25 am

Anupam Rajvaidya

Election Result : नवनिर्वाचित विधायकों को भाजपा तोड़े ना, ये हम लोग देखेंगे : भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल दो राज्यों पर रखेंगे नजर, 10 मार्च को विमान तैयार रखेगी कांग्रेस
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार की दोपहर को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के बजट में किसानों, छात्रों, युवाओं और सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत सारी घोषणाएं की हैं। इसके बाद देर शाम वे उत्तराखंड के लिए निकल गए। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में मतगणना से पहले भूपेश बघेल की एंट्री कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर हुई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों को तोड़-फोड़ से बचाने के लिए उत्तराखंड से बाहर ले जाने की जिम्मेदारी भूपेश बघेल को दी है।
2)

यह भी पढ़ें

यूपी को 10 तारीख का इंतजार, प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस ने की है अत्यधिक मेहनत


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देहरादून पहुंचकर कहा कि हाईकमान ने मुझे यहां जिम्मेदारी दी है। यहां के नेताओं के साथ मिलकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत से हमारी सरकार बनेगी। हाईकमान तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री होगा। भूपेश बघेल बोले भाजपा की रणनीति यही रही है कि धन, बल और अपनी एजेंसियों के माध्यम से डराकर ये विधायकों को तोडऩे का काम पहले करते रहे हैं। वह स्थिति पैदा ना हो उसको हम लोग देखेंगे। चर्चाएं हैं कि उत्तराखंड के कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों को चार्टर प्लेन से छत्तीसगढ़ और राजस्थान ले जाया जा सकता है। यह भी बता दें कि भाजपा से कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड पहुंचने की भी चर्चा है।
3)
यह भी पढ़ें
[typography_font:14pt;” >रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक और स्टार प्रचारक रहे भूपेश बघेल ने उत्तराखंड में मोर्चा संभाल लिया है। वे बुधवार रात को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच गए हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को मतगणना और नतीजे आएंगे।
1)
यह भी पढ़ें

सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल, सीएम कहलाए पेंशन पुरुष

Hindi News / Raipur / Election Result : नवनिर्वाचित विधायकों को भाजपा तोड़े ना, ये हम लोग देखेंगे : भूपेश बघेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.