देर रात चला पुलिस का अभियान, नशे में वाहन चलाते मिले 182 लोगों पर हुई कार्रवाई, लगा इतने का जुर्माना
घोषणा होते ही बढ़े पंजीयन के आंकड़े रोजगार कार्यालय के आंकड़े बताते हैं, जहां जनवरी महीने में 785 लोगों ने पंजीयन करवाया था, वहीं यह आंकड़ा तीन गुना से भी अधिक(raipur news) बढ़ गया है। फरवरी में 1,400 लोगों ने पंजीयन कराया, जबकि मार्च में 2100, अप्रैल में 2300 व मई में अभी तक यह संख्या 1900 के पार पहुंच चुका है।– नवंबर 906 115
– दिसंबर 1088 146
– जनवरी 785 91
– फरवरी 1464 72
– मार्च 2100 106
– अप्रैल 2300 123
– मई 1900 82 बेरोजगारी भत्ता शुरू के बाद पंजीयन की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। युवा बड़ी संख्या में आकर पंजीयन करवा रहे हैं। वे पोर्टल की सहायता से ऑनलाइन (raipur news) पंजीयन भी कर सकते हैं। पात्रता के मापदंड भी बाहर चस्पा करवा जा रहे हैं।