रायपुर

CG College Admission 2024: कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, स्नातक में प्रवेश के लिए बढ़ी तारीख, फटाफट देखें

CG College Admission 2024: प्रदेशभर के महाविद्यालयों में यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने तिथि बढ़ा दी है। अब 16 अगस्त तक छात्र स्नातक में एडमिशन ले सकेंगे।

रायपुरAug 08, 2024 / 03:37 pm

चंदू निर्मलकर

CG College Admission 2024: छत्तीसगढ़ के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय में स्नातक की हजारों सीटें खाली है। इसलिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब प्रदेशभर के महाविद्यालयों में यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश 16 अगस्त तक दिए जाएंगे। बुधवार को उच्च शिक्षाविभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

CG College Admission 2024: 16 अगस्त तक ले सकेंगे प्रवेश

बता दें कि इससे पहले पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए तिथि बढ़ाई थी और 31 जुलाई कर दी थी, इसके बाद भी रविवि के संबंद्ध महाविद्यालयों और कॉलेजों की सीटें नहीं भरी है। अब 12वीं पास छात्र-छात्राएं पंडित रविशंकर शुक्ल विवि ने संबंद्ध शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में 16 अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगे। इससे पहले प्रवेश के लिए प्रथम चरण की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित थी। कुलपति के आदेश के 31 जुलाई तक प्रवेश दिए जाने का आदेश जारी हुआ था।
यह भी पढ़ें

CG College Admission 2024: इस दिन होगी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा, जानिए जरूरी दस्तावेज…

रविवि में 18 हजार से ज्यादा सीटें खाली

CG College Admission 2024: पंडित रविशंकर शुक्ल विवि से प्रदेशभर के 150 कॉलेजो और महाविद्यालय संबंद्ध हैं। इसमें कुल 49 हजार के आसपास स्नातक प्रथम वर्ष की सीटें उपलब्ध हैं। 31 अगस्त विवि के संबंध कॉलेजों व महाविद्यालयों की यूजी की सीटें 18 हजार से ज्यादा खाली हैं। इसमें सभी विषय बीएससी, बीकॉम और बीए की सीटें शामिल हैं।
हालांकि, विवि से संबंद्ध प्रमुख सरकारी महाविद्यालयों की अधिकतर सीटें भर गईं हैं। लेकिन, नए सरकारी और निजी कॉलेजों व महाविद्यालयों मे बड़ी संया में अब भी सीटें उपलब्ध हैं। इसीलिए उच्च शिक्षा विभाग ने ने यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 16 अगस्त तक तिथि बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: CG College Admission 2024: अब बस्तर के युवाओं की खटाखट लगेगी नौकरी…. शुरू हुए जॉब ओरिएंटेड कोर्स

Hindi News / Raipur / CG College Admission 2024: कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, स्नातक में प्रवेश के लिए बढ़ी तारीख, फटाफट देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.