UPSC Coaching In Raipur: खुशखबरी! अब छात्र रायपुर में ही कर सकेंगे UPSC की तैयारी, नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली..जानिए कैसे?
दूसरी मेरिट सूची 9 को
महाविद्यालयों को दूसरी मेरिट सूची 9 जुलाई को जारी करने का निर्देश जारी किया गया है। दूसरे चरण में छात्रों को 9 से 18 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद तीसरे चरण की मेरिट सूची 17 जुलाई को जारी की जाएगी। तीसरे चरण में 31 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा।College Admission 2024: साइंस कॉलेज में बीएससी में 954 सीटेंं
साइंस कॉलेज में बीएससी फस्र्ट ईयर के लिए कुल 954 सीटें हैं, जिसमें सर्वाधिक सीटें बीएससी बायो में 220 और मैथ्य में 230 सीटें शामिल हैं, जिसमें कटऑफ 70 फीसदी से ऊपर ही जाता है। इसके अलावा भू-गर्भ शास्त्र (जूलॉजी, बॉटनी), रक्षा-अध्ययन में 30-30 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। सूक्ष्म जीव विज्ञान में 40, जैव-रसायन में 24, जैव प्रौद्योगिकी में 60, सूचना प्रौधोगिकी में 63, कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी में 63 सीटें उपलब्ध हैं। 50-50 सीटे भूगोल और अर्थशास्त्र की हैं।डिग्री गल्र्स कॉलेज में 900 से ज्यादा सीटें
डिग्री गल्र्स कॉलेज में 12वीं मेें मिले अंकों के आधार पर विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाएगा। सभी कोर्सों के लिए अलग-अलग मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी। महाविद्यालय में बीएससी मैथ्स में 115, बॉयोलॉजी में 240, बायो टेक्नोलॉजी में 30, कंम्प्यूटर साइंस में 50, बीकाम में 200, बीए में 400 सीटें उपलब्ध हैं। इस साल भी मैरिट लिस्ट की कटऑफ पिछले साल की तरह 60 फीसदी नंबर से ज्यादा रहने की उम्मीद है।छत्तीसगढ़ कॉलेज में 1248 सीटें