रायपुर

कलेक्टर और मेयर ने एक साथ उड़ाई यातायात नियमो की धज्जियाँ, आईटीएमएस तहत फिर भी नहीं कटा चालान

मुख्य सचिव के भ्रमण की सूचना मिलने पर रायपुर कलेक्टर डॉ. एस.भारतीदासन, महापौर एजाज ढेबर और विधायक कुलदीप जुनेजा भी भ्रमण के लिए निकले। तेलीबांधा इलाके कलेक्टर डॉ. भारतीदासन और महापौर एजाज ढेबर सफाई और विकास व्यवस्था को देखने पहुंचे

रायपुरFeb 05, 2020 / 09:13 pm

Karunakant Chaubey

कलेक्टर और मेयर ने एक साथ उड़ाई यातायात नियमो की धज्जियाँ, आईटीएमएस तहत फिर भी नहीं कटा चालान

रायपुर. राजधानी रायपुर में सफाई व्यवस्था और विकास कार्यो की स्थिती दुरुस्त है या नहीं? इस बात का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव आर पी मंडल बुधवार की सुबह जायजा लेने के लिए निकले। मुख्य सचिव के भ्रमण की सूचना मिलने पर रायपुर कलेक्टर डॉ. एस.भारतीदासन, महापौर एजाज ढेबर और विधायक कुलदीप जुनेजा भी भ्रमण के लिए निकले।

किरायदार ने किराया देने के बहाने लगाया शातिराना जुगाड़, मकान मालिक को लगाया 19 लाख का चूना

तेलीबांधा इलाके कलेक्टर डॉ. भारतीदासन और महापौर एजाज ढेबर सफाई और विकास व्यवस्था को देखने पहुंचे, इस दौरान कलेक्टर ने महापौर को एक्टिवा में पीछे बिठाया और खुद गाड़ी चलाते हुए वार्ड का दौरा करने लगे। वार्ड में मौजूद स्थानीय रहवासियों ने कलेक्टर और महापौर का फोटो खीचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया और ट्रैफिक नियमों का पालन इनके लिए नहीं बोलते हुए रायपुर पुलिस की जमकर खिचाई की।

इन इलाको में घूमे कलेक्टर

कलेक्टर डॉ. भारतीदासन, महापौर ढेबर को बिठाकर तेलीबांधा थाना से मरीन ड्राइव और उसके आस पास लगे मोहल्लो की सफाई का जायजा लिया। इस दौरान महापौर और विधायक कुलदीप जुनेजा के सर्मथक उनके साथ मौजूद रहे। सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारी और राजनेता मरीन ड्राइव, नरैया तालाब, एक्सप्रेस वे और महादेव घाट का भी निरीक्षण किया।

राजधानी में रोजाना कट लगभग 130 चालान

राजधानी रायपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 130 वाहन चालकों का चालान जनरेट किया जा रहा है। इनमें से बिना हेलमेट, नो पार्र्किंग, रेड लाइट जंप, तीन सवारी, संकेत उल्लंघन के वाहन चालक शामिल है। इन सभी वाहन चालकों को आईटीएमएस के कैमरों की मदद से चालान जनरेट किया जाता है।

कलेक्टर डॉ. भारतीदासन जिन वार्डो में घूमे वहां भी स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने कैमरा लगाया है। अब देखना यह है कि कलेक्टर डॉ. भारतीदासन जिस गाड़ी में सवार थे उसका पुलिस अधिकारी चालान जनरेट करते है या नहीं?

साल 2019 में 1 हजार 322 वाहन चालको का चालान

दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने पुलिस महकमें के अधिकारियों ने रायपुर जिले में १ हजार ३२२ वाहन चालकों का चालान काटा है और इनसे राजस्व वसूला है। लगातार पुलिस के सख्ती के बाद भी राजधानीवासी नियमों का पालन नहीं करते है।

सभापति का कट चुका चालान

सभापति प्रमोद दुबे का संकेत उल्लंघन के आरोप में आईटीएमएस के माध्यम से चालान जनरेट किया जा चुका है। सभापति का चालान तब जनरेट किया गया था, जब वे महापौर पद में पदस्थ थे। जनप्रतिनिधियों का चालान जब नियम तोडऩे पर काटा जा सकता है, तो कलेक्टर को चालान भी जनरेट किया जा सकता है।

रोजाना 50 हजार से ज्यादा लोग नियमों को तोड़ते है। केवल 100 से 150 वाहन चालकों का चालान जनरेट किया जाता है। सभी को चालान हम नहीं भेजते है।
-एमआर मंडावी, एएसपी ट्रैफिक

ये भी पढ़ें: मौसम का सितम: उत्तरी जिलों में बारिश के आसार, 8 फरवरी के बाद ही ठंढ से मिलेगी राहत

Hindi News / Raipur / कलेक्टर और मेयर ने एक साथ उड़ाई यातायात नियमो की धज्जियाँ, आईटीएमएस तहत फिर भी नहीं कटा चालान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.