डिप्टी सीएम साव ने सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है। इस बार नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव वन नेशन, वन इलेक्शन की तर्ज पर होगा। उन्होंने कहा, दोनों चुनाव की आचार संहिता एक साथ लागू होगी। सभी प्रक्रिया एक साथ होगी, लेकिन चुनाव चरणबद्ध तरीके से होगा।
डिप्टी सीएम साव ने कहा, आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आरक्षण की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग कार्यक्रम घोषित करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान अलग-अलग चरणों में होंगे।
यह भी पढ़ें