रायपुर

Cm Sai Cabinet Meeting: जल्द होगा आचार संहिता का ऐलान, सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक रविवार को

Cm Sai Cabinet Meeting: आचार संहिता का ऐलान किया जा सकता है। आचार संहिता के पहले कैबिनेट की ये आखिरी बैठक हो सकती है, लिहाजा बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं।

रायपुरJan 17, 2025 / 03:17 pm

Love Sonkar

Cm Sai Cabinet Meeting

Cm Sai Cabinet Meeting: नगरीय चुनाव की तारीखों की अटकलों के बीच कैबिनेट की बैठक रविवार (19 जनवरी) को बुलायी गयी है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को आचार संहिता का ऐलान किया जा सकता है। आचार संहिता के पहले कैबिनेट की ये आखिरी बैठक हो सकती है, लिहाजा बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। कैबिनेट की यह बैठक मंत्रालय में सुबह साढ़े 11 बजे से होगी। इस बैठक में चुनाव से ठीक पहले कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Inauguration politics: कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप व लक्ष्मी राजवाड़े ने दोबारा किया मां महामाया प्रवेश द्वार का लोकार्पण, फिर कांग्रेस के लिए कही ये बातें

बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव से ठीक पहले होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में कई बड़ी घोषणाएं भी सरकार चुनाव से ठीक पहले करती नजर आ सकती है।आज चुनाव आयोग सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों और पांच विभागों के प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ बैठक कर रहा है।
ऐसे में निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा 20 जनवरी को हो सकता है। आपको बता दें कि कल यानि 18 जनवरी को इन चुनावों के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर रहा है। सबसे अहम यह है कि आचार संहिता लगने से पहले सीएम विष्णु देव साय ने रविवार को अपने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। चर्चा है कि सोमवार पूर्वान्ह आयोग चुनाव कार्यक्रम जारी कर देगा। आचार संहिता के पहले कैबिनेट में कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं।

Hindi News / Raipur / Cm Sai Cabinet Meeting: जल्द होगा आचार संहिता का ऐलान, सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक रविवार को

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.