इसके साथ ही धारा 144 लागू कर दिया गया है। (Lok sabha election 2024) इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण भी किया। (Lok sabha chunaav 2024) इस दौरान नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, एएसपी ईस्ट लखन पटले, एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर, एएसपी वेस्ट डीआर पोर्ते आदि शामिल थे। (Voting dates in Chhattisgarh)
पुलिस का एक काफिला पुलिस लाइन धमतरी गेट से कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, डीआरएम ऑफिस, शिवानंद नगर, मारूति मंगलम भवन गुढ़ियारी, पड़ाव गुढ़ियारी, थाना के सामने, भारत माता चौक, जगन्नाथ चौक, होटल पिकाडली, यूनिवर्सिटी गेट, एनआईटी गेट, गोल चौक, डीडी नगर रिंग रोड नंबर -1, रायपुरा चौक, सुंदर नगर चौक, लाखे नगर चौक, पुरानी बस्ती, कैलाशपुरी ढाल, नया बस स्टैंड भाठागांव, चांदनी चौक होते हुए धमतरी गेट पुलिस लाइन वापस पहुंची।
इसी तरह दूसरा काफिला पुलिस लाइन धमतरी गेट से कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड़ जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर चौक, लाल चौक, नारायणा हॉस्पिटल, मंडीगेट अवंति बाई चौक, अनुपम नगर चौक, थाना खम्हारडीह के सामने होते हुए अवंति विहार, थाना तेलीबांधा से होते हुए तेलीबांधा तालाब, श्याम नगर चौक, (केनाल रोड़), कटोरा तालाब, पीडब्ल्यूडी ब्रिज, लालपुर चौक, पचपे़ढीनाका, संतोषी नगर चौक, सिद्धार्थ चौक से होते हुए धमतरी गेट पुलिस लाइन पहुंची।