scriptछत्तीसगढ़ में ‘आचार संहिता’… अपराधियों में दहशत लाने पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सड़क पर उतरे कलेक्टर-एसएसपी | Code of conduct implimented,Police flag march to control in raipur | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में ‘आचार संहिता’… अपराधियों में दहशत लाने पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सड़क पर उतरे कलेक्टर-एसएसपी

Code of Conduct in India: शहर के अपराधियों में दहशत लाने पुलिस ने शनिवार को फ्लैग मार्च किया। कलेक्टर-एसएसपी की अगुवाई में पुलिस का काफिला शहर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों से सायरन बजाते हुए गुजरा।

रायपुरMar 17, 2024 / 11:42 am

Shrishti Singh

flag_march.jpg
Raipur news शहर के अपराधियों में दहशत लाने पुलिस ने शनिवार को फ्लैग मार्च किया। (Code of conduct) कलेक्टर-एसएसपी की अगुवाई में पुलिस का काफिला शहर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों से सायरन बजाते हुए गुजरा। (Code of conduct implemented) इसमें सभी पुलिस अधिकारियों के अलावा थाना प्रभारी भी शामिल हुए। (Lok sabha election 2024) शनिवार से आचार संहिता लागू हो गई है। (Voting dates in CG)
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में धारा 144 लागू, रात 10 बजे के बाद नहीं बजेंगे लाउड स्पीकर… आदेश जारी

इसके साथ ही धारा 144 लागू कर दिया गया है। (Lok sabha election 2024) इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण भी किया। (Lok sabha chunaav 2024) इस दौरान नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, एएसपी ईस्ट लखन पटले, एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर, एएसपी वेस्ट डीआर पोर्ते आदि शामिल थे। (Voting dates in Chhattisgarh)
 

पुलिस का एक काफिला पुलिस लाइन धमतरी गेट से कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, डीआरएम ऑफिस, शिवानंद नगर, मारूति मंगलम भवन गुढ़ियारी, पड़ाव गुढ़ियारी, थाना के सामने, भारत माता चौक, जगन्नाथ चौक, होटल पिकाडली, यूनिवर्सिटी गेट, एनआईटी गेट, गोल चौक, डीडी नगर रिंग रोड नंबर -1, रायपुरा चौक, सुंदर नगर चौक, लाखे नगर चौक, पुरानी बस्ती, कैलाशपुरी ढाल, नया बस स्टैंड भाठागांव, चांदनी चौक होते हुए धमतरी गेट पुलिस लाइन वापस पहुंची।
यह भी पढ़ें

अवैध रेत खनन से बदली महानदी की सूरत, विधानसभा में उठा था मुद्दा… अब तक नहीं हुई कार्रवाई

इसी तरह दूसरा काफिला पुलिस लाइन धमतरी गेट से कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड़ जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर चौक, लाल चौक, नारायणा हॉस्पिटल, मंडीगेट अवंति बाई चौक, अनुपम नगर चौक, थाना खम्हारडीह के सामने होते हुए अवंति विहार, थाना तेलीबांधा से होते हुए तेलीबांधा तालाब, श्याम नगर चौक, (केनाल रोड़), कटोरा तालाब, पीडब्ल्यूडी ब्रिज, लालपुर चौक, पचपे़ढीनाका, संतोषी नगर चौक, सिद्धार्थ चौक से होते हुए धमतरी गेट पुलिस लाइन पहुंची।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में ‘आचार संहिता’… अपराधियों में दहशत लाने पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सड़क पर उतरे कलेक्टर-एसएसपी

ट्रेंडिंग वीडियो