650 से ज्यादा लोग जुड़ गए
सीएम साय का नाम होने के कारण कई लोग उनकी फ्रेंडलिस्ट में शामिल हो गए। कुछ ही दिनों में 650 लोग उनके फ्रेंडलिस्ट में शामिल हो गए। इसके बाद साइबर ठगों ने उनके नाम का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है। रेंज साइबर पुलिस ने इस फर्जी फेसबुक आईडी को बंद कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। यह भी पढ़ें
Raipur Road Accident: पिता की दवाई लेने गई युवती को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौके पर हुई मौत
रहें सावधान
नेताओं, अफसरों के अलावा परिचितों के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर झांसा देना ऑनलाइन ठगी का पुराना तरीका है। इसमें साइबर ठग किसी इमरजेंसी घटना के नाम पर पैसों की मांग करते हैं। ऐसे अनजान लोगों का पैसा नहीं दें। साथ ही पैसा मांगने वाले के बारे में अच्छी तरह जानकारी ले लें।CM Sai Fake Facebook Account: कई लोगों के नाम से बना चुके हैं फर्जी आईडी
किसी नेता के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। सीएम के मीडिया सलाहकार के नाम से भी फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई थी। इससे पहले पूर्व मंत्री शिव डहरिया सहित कई अफसरों के नाम से भी फर्जी आईडी बनाई जा चुकी है। शिकायत मिलने के बाद अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।