रायपुर

विपक्ष के अविश्वास पर बोले CM – 14 सालों में नहीं देखा इतना लचर प्रस्ताव

विधानसभा के शीतसत्र के अंतिम दिन विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को CM रमन सिंह ने पिछले 14 सालों का सबसे लचर अविश्वास प्रस्ताव बताया है।

रायपुरDec 23, 2017 / 09:21 am

Ashish Gupta

CM says – Not to be seen in the 14 years as a No confidence motion

रायपुर . विधानसभा के शीतसत्र के अंतिम दिन विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पिछले 14 सालों का सबसे लचर अविश्वास प्रस्ताव बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बिंदुओं पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है वह निराशाजनक है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा – हम सभी बिंदुओं पर जवाब देंगे बस कांग्रेस के सदस्य भागकर ना जाए। वे लोग अक्सर भाग जाया करते हैं। विपक्ष पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पर उनके खुद के नेताओं का भरोसा नहीं रहा।

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव 99 पेज का और 208 बिंदु है। हम लोग 14 साल से विकास कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने भी विकास किया है। अब कांग्रेस आई से कांग्रेस जे हो गई है। मंत्री प्रेम प्रकाश ने मजाकिया अंदाज में जब हम लोग कालेज में पढ़ते थे तब कई बार टाइटल देखकर फिल्म देखने जाते थे लेकिन फिल्म फ्लॉप निकलती थी। ऐसा कुछ अविश्वास प्रस्ताव भी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी भी संस्था पर भरोसा नहीं है। बार-बार अदालत जा रहे हैं, लेकिन अदालत से भी मामले खारिज हो रहे हैं। चार साल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव केवल सरकार को बदनाम करने में लगे हैं।
इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। विपक्ष की ओर से पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला।
विपक्ष ने कहा कि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव लाने की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि सरकार हर मोर्चे पर असफल है। वहीं विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर संसदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर ने चुटकी ली और कहा कांग्रेस जब-जब अविश्वास प्रस्ताव लाती है, हमें फायदा होता है। हर बार हमारी सरकार बनती है।
अविश्वास प्रस्ताव से पहले मंत्री अजय चंद्राकर ने विपक्ष के आरोप पत्र पर सवाल उठाए। मंत्री चंद्राकर ने कहा कि बार-बार वही सवाल ला रहे हैं। केवल शब्दों का हेर-फेर है। डामर घोटाला कांग्रेस के कार्यकाल के समय का है, उसे भी आरोप पत्र में शामिल कर लिया गया है। जबकि प्रस्ताव इसी कार्यकाल का है। उन्होंने कहा कि हम विपक्ष के सारे आरोपों का जवाब पहले दे चुके हैं इसलिए अविश्वास प्रस्ताव का कोई मतलब नहीं है।

Hindi News / Raipur / विपक्ष के अविश्वास पर बोले CM – 14 सालों में नहीं देखा इतना लचर प्रस्ताव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.