scriptCG News: करमा तिहार कार्यक्रम में खूब थिरके मुख्यमंत्री साय, वीडियो हो रहा वायरल.. | CM Sai danced a lot in Karma Tihar program, video is going viral... | Patrika News
रायपुर

CG News: करमा तिहार कार्यक्रम में खूब थिरके मुख्यमंत्री साय, वीडियो हो रहा वायरल..

CG Viral Video: छत्तीसगढ़ के रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि मंडपम में छत्तीसगढ़ कंवर समाज युवा प्रभाग, रायपुर महानगर द्वारा आयोजित प्रकृति पर्व भादो एकादशी व्रत- करमा तिहार 2024 कार्यक्रम में शामिल हुए।

रायपुरSep 15, 2024 / 01:42 pm

Shradha Jaiswal

dance
CG Viral Video: छत्तीसगढ़ के रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि मंडपम में छत्तीसगढ़ कंवर समाज युवा प्रभाग, रायपुर महानगर द्वारा आयोजित प्रकृति पर्व भादो एकादशी व्रत- करमा तिहार 2024 कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति हमारे पूर्वजों की देन है। प्रगति के साथ-साथ आदिवासी संस्कृति का संरक्षण भी जरूरी है। मुख्यमंत्री ने पारपरिक विधान से पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG Viral Video: ’हाय से सरगुजा नाचे’ गीत पर जमकर झूमे सीएम साय

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह बहुत खुशी बात है कि कंवर समाज के युवाओं द्वारा रायपुर में करमा तिहार का शुभारंभ किया जा रहा है। यह एक बहुत अच्छी परंपरा की शुरुआत है। मुख्यमंत्री साय करमा तिहार के उल्लास में शामिल होने से खुद को रोक नहीं पाए और मांदर पर थाप देते हुए ’हाय से सरगुजा नाचे’ गीत पर जमकर झूमे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज करमा तिहार मनाया जा रहा है।
href="https://www.patrika.com/kawardha-news/cg-tourist-spots-amazing-view-of-nature-the-beauty-of-sarodhadadar-increased-after-heavy-rain-know-how-to-reach-there-18926702" target="_blank" rel="noopener">आदिवासी संस्कृति में कई तरह के करमा तिहार मनाए जाते हैं। आज एकादशी का करमा तिहार है। आज का त्योहार हमारी कुंवारी बेटियों का त्योहार है। इस करमा पर्व को मनाने का उद्देश्य है कि हमारी बेटियों को अच्छा वर और अच्छा घर मिले। इस अवसर पर पूर्व सांसद नंद कुमार साय, कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश सिंह मिरी, महासचिव नकुल चंद्रवंशी, टूकेश कंवर, तिमिरेन्दू शेखर सिंह कंवर सहित कंवर समाज से अनेक लोग उपस्थित थे।
cm

Hindi News / Raipur / CG News: करमा तिहार कार्यक्रम में खूब थिरके मुख्यमंत्री साय, वीडियो हो रहा वायरल..

ट्रेंडिंग वीडियो