मुख्यमंत्री के साथ उनके सलाहकार प्रदीप शर्मा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. निवास राव भी उपस्थित थे। CM ने गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में 21.31 करोड़ रूपए किए ट्रांसफर
सोमवार को CM बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन 21.31 करोड़ रूपए ट्रांसफर किए हैं। इस राशि में 16 मई से 31 मई तक गौठानों में क्रय किए गए गोबर के एवज में ग्रामीण (Environment Day2023) पशुपालकों को भुगतान की जा रही 4.91 करोड़ रूपए तथा गौठान समितियों को 8.98 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 6.29 करोड़ रूपए की लाभांश राशि तथा गौठान समितियों ने पदाधिकारियों के मानदेय की राशि 1.13 करोड़ रुपए की राशि शामिल है।
यह भी पढ़ें
Whatsapp स्टेटस पर वाइस नोट से फ्रॉड की आशंका, बन सकता हैं जी का जंजाल, जानें कैसे बचें
गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को इस राशि को मिलाकर अब तक 538 करोड़ 89 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। बता दें कि प्रदेश में गोधन न्याय योजना की शुरुआत 20 जुलाई 2020 हरेली पर्व से हुई थी। इस (Environment Day2023) योजना के अंतर्गत गौठानों में ग्रामीण पशुपालकों से 2 रुपए किलो में गोबर व 4 रूपए लीटर में गौमूत्र की खरीदी की जा रही है। यह भी पढ़ें
World Environment Day: इंजीनियरिंग छात्रों का प्रोजेक्ट, जो करेगा एयर क्वालिटी की मॉनीटरिंग
World environment day 2023 news todayWorld environment day 2023 news live
World environment day 2023 news CG
world environment day 2023 activities
world environment day 2023