रायपुर

OBC महासम्मेलन में उठा आरक्षण का मुद्दा, CM बघेल ने कहा- जहां तक मेरी बात है, मैं कई बार उनके पास जा चुका हूं

CM Baghel wrote letter to Governor: मुख्यमंत्री रविवार को राजधानी के रावणभाटा मैदान में हुए प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय ओबीसी महासम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान आरक्षण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा।

रायपुरAug 28, 2023 / 01:33 pm

Khyati Parihar

OBC महासम्मेलन में उठा आरक्षण का मुद्दा

CM Baghel wrote letter to Governor: रायपुर। मुख्यमंत्री रविवार को राजधानी के रावणभाटा मैदान में हुए प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय ओबीसी महासम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान आरक्षण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा। महासम्मेलन में अन्य पिछड़ा वर्ग समाज ने मुख्यमंत्री से आरक्षण के संबंध में चर्चा के लिए राज्यपाल से समय दिलाने की मांग की।
इस पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को इस संबंध में पत्र लिखने की बात कहीं। उन्होंने कहा, जहां तक मेरी बात है, मैं कई बार उनके पास जा चुका हूं। मैंने मंत्रियों को भी उनके पास भेजा है। नए राज्यपाल के आने के बाद भी हमने निवेदन किया पर आरक्षण विधेयक (Governor Biswa Bhushan Harichandan) अभी भी लंबित है।
यह भी पढ़ें

CM बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- महादेव ऐप के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने की रच रहे साजिश

CM Baghel wrote letter to Governor: महासम्मेलन में सीएम ने कहा, राज्य सरकार सभी वर्गों के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग की प्रगति के लिए भी हरसंभव प्रयास कर रही है। चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए संचालित कार्यक्रमों की बात हो या न्याय योजनाओं की इन योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें

President will come to Raipur: इस दिन छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, CM बघेल समेत कार्यक्रम में होंगी शामिल

अस्पताल के पास धर्मशाला के लिए देखें जमीन

मुख्यमंत्री ने समाज द्वारा जमीन की मांग पर कहा, आज कोई समाज यह नहीं कह सकता कि उसे जमीन नहीं मिली है। ओबीसी बड़ा समाज है तो सबसे ज्यादा जमीन आप लोगों को मिली है। साथ ही भवन बनाने के लिए भी आवश्यकतानुसार राशि दी गई है। आप लोग बड़े अस्पतालों के पास धर्मशाला के लिए जमीन देख लें।
निजीकरण का विरोध हो

सीएम ने कहा, शासकीय और सार्वजनिक औद्योगिक निकायों का निजीकरण हो रहा है, ऐसी स्थिति में किसी को भी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार यदि कोई भर्ती करेगी तो वहां आरक्षण का लाभ मिलेगा। निजी क्षेत्र में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए (CM Bhupesh Baghel) सबसे ज्यादा आवश्यक है कि इन कोयला खदानों को बचाने के लिए, चाहे लोहे का खदान हो, चाहे स्टील प्लांट हो, इन सभी को बचाने के लिए लड़ाई लड़ना होगा, यह आप सभी के मांग में शामिल होना चाहिए।
यह भी पढ़ें

CG Train Alert: त्योहारी सीजन में बढ़ी यात्रियों की परेशानी, आज से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें…. स्टेशन पहुंचने से पहले देखें लिस्ट

Hindi News / Raipur / OBC महासम्मेलन में उठा आरक्षण का मुद्दा, CM बघेल ने कहा- जहां तक मेरी बात है, मैं कई बार उनके पास जा चुका हूं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.