इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक हुई। राहुल जी के साथ विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ की स्थिति के बारे में उनको अवगत कराया। इसके अलावा पुनिया जी, केसी वेणुगोपाल जी से मुलाकात हुई। वहीं दिल्ली से रायपुर लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए जा गए। विधायक विकास उपाध्याय समेत 7 अन्य विधायक भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।