scriptदिल्ली से रायपुर लौटे CM भूपेश बघेल बोले – ढाई साल का राग आलाप रहे हैं वह कभी सफल नहीं होंगे | CM Bhupesh return Raipur, said will be CM till Sonia Rahul order | Patrika News
रायपुर

दिल्ली से रायपुर लौटे CM भूपेश बघेल बोले – ढाई साल का राग आलाप रहे हैं वह कभी सफल नहीं होंगे

दिल्ली से रायपुर लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा, मैंने पहले भी कहा था, राष्ट्रीय नेता का जब तक आदेश है तब तक में इस पद पर हूं। जब वह कहेंगे तब में इस पद को त्याग दूंगा।

रायपुरAug 25, 2021 / 04:57 pm

Ashish Gupta

cm_return_raipur.jpg

दिल्ली से रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल बोले – ढाई साल का राग आलाप रहे हैं वह कभी सफल नहीं होंगे

रायपुर. दिल्ली से रायपुर लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा, सोनिया जी और राहुल जी ने मुझ जैसे किसान को सरकार की जिम्मेदारी सौंपी है। मैंने पहले भी कहा था, राष्ट्रीय नेता का जब तक आदेश है तब तक में इस पद पर हूं। जब वह कहेंगे तब में इस पद को त्याग दूंगा। यह सरकार किसानों की है आदिवासियों की है छत्तीसगढ़ की जनता की है। बहुत शानदार ढंग से सरकार काम कर रही है। सीएम भूपेश ने कहा, जो ढाई साल का आलाप राग रहे हैं वह कभी इस पर सफल नहीं होंगे।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक हुई। राहुल जी के साथ विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ की स्थिति के बारे में उनको अवगत कराया। इसके अलावा पुनिया जी, केसी वेणुगोपाल जी से मुलाकात हुई। वहीं दिल्ली से रायपुर लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए जा गए। विधायक विकास उपाध्याय समेत 7 अन्य विधायक भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

Hindi News / Raipur / दिल्ली से रायपुर लौटे CM भूपेश बघेल बोले – ढाई साल का राग आलाप रहे हैं वह कभी सफल नहीं होंगे

ट्रेंडिंग वीडियो