गोठानों में 7 लाख क्विंटल से ज्यादा पैरा दान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोठानों में गोमाता के चारे की व्यवस्था के लिए पैरा-दान करने वाले राज्य के किसान भाइयों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बताया, राज्य के किसानों ने अभी तक 7 लाख 32 हजार 886 क्विंटल पैरा का दान गोठान में गोमाता के चारे के लिए किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों से बीते दिनों गोठानों को पैरादान करने और खेतों में पराली न जलाने की अपील की थी। उन्होंने किसानों के नाम जारी अपील में कहा था कि पशुधन के लिए गोठानों में सूखे चारे का पर्याप्त प्रबंध हो सके, इसके लिए धान की कटाई के बाद खेतों में पैरा को जलाने की बजाय अपने गांव की गोठान समिति को पैरा-दान करें।