रायपुर

आर्थिक मंदी पर भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दी ये बड़ी सलाह

CM Bhupesh react on twitter: वाहन उद्योग में आयी मंदी के लिए सीतारमण ने ओला-उबर जैसी सेवाओं को दोषी ठहराया था। भूपेश बघेल ने उनकी टिपण्णी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है

रायपुरSep 11, 2019 / 08:24 pm

Karunakant Chaubey

मंदी पर भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री को दी सलाह, कहा- छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल का करें अध्ययन

रायपुर. CM Bhupesh react on twitter: देश में मंदी अपने पैर पसार चुकी है और इसका प्रभाव भी दिखने लगा है। तमाम उद्योग या तो बंद होने की कगार पर हैं या कर्मचारियों और उत्पादन को कम कर स्थिति पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। मंदी से आटोमोबाइल सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

मंदी के इस दौर में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास के लिए किया ऐतिहासिक घोषणा

मंगलवार को आटोमोबाइल सेक्टर में आयी गिरावट के बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान जारी करते हुए कहा था की ओला उबर के ज्यादा उपयोग के कारण लोग गाड़ियां नहीं खरीद रहे है इसीलिए आटोमोबाइल सेक्टर प्रभावित हो रहा है।

कांग्रेस राजनीतिक षड्यंत्र के तहत अंतागढ़ केस में उछाल रही है मेरा नाम- रमन सिंह

अब भूपेश बघेल ने एक न्यूज़ एजेंसी के एक ट्वीट जिसमें उन्होंने निर्मला सीतारमण के बयान तो ट्वीट किया है, उसी ट्वीट करते हुए कहा है कि-

“आदरणीया वित्त मंत्री जी, हमारे छत्तीसगढ़ में ओला और ऊबर दोनों अपनी सेवाएं दे रहे हैं फिर भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल आया है। सवाल देश की अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ है इसलिए आग्रह है कि आप एक बार छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास के मॉडल का अध्ययन कर लें। यहां तो रोज़गार भी बढ़ा है”

 

केंद्रीय वित्त मंत्री ने ओला उबर को बताया था जिम्मेदार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा था कि अध्ययन बताते हैं कि गाड़ियों को लेकर युवाओं की सोच बदली है। वे स्वयं का वाहन खरीदकर मासिक किस्त देने के बजाए ओला, उबर या मेट्रो (ट्रेन) सेवाओं को पसंद कर रहे हैं।

Video: अगर बड़ा नेता बनना है तो एसपी और कलेक्टर का कॉलर पकड़ो- कवासी लखमा

लोग अब खुद का वाहन खरीदकर मासिक किस्त देने के बजाए ओला और उबर जैसी आनलाइन टैक्सी सेवा प्रदाताओं के जरिये वाहनों की बुकिंग को तरजीह दे रहे हैं। यही कारण है कि आटोमोबाइल सेक्टर गिरावट का सामना कर रहा है। आर्थिक मंदी की वजह से प्रभावित होने का कोई कारण है।

Hindi News / Raipur / आर्थिक मंदी पर भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दी ये बड़ी सलाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.