रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झारखंड सीएम रघुवर दास पर उठाया सवाल, कहा- वे कैसे साबित करेंगे नागरिकता

छत्तीसगढ़ में सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा, महात्मा गांधी जब दक्षिण अफ्रीका गए थे, तो ऐसे ही रजिस्टर पर उंगलियों की छाप देने के कानून के खिलाफ उन्होंने सविनय अवज्ञा का इस्तेमाल किया था।

रायपुरDec 17, 2019 / 07:40 pm

Karunakant Chaubey

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, अगर एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) लागू करने की कोशिश हुई तो देश भर में सविनय अवज्ञा आंदोलन होगा। इसकी शुरुआत मैं करुंगा। मैं ऐसे किसी रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं करुंगा। मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

किस बन्दर के हाथ में उस्तरा आ गया है, ये छत्तीसगढ़ और देश के लोग ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं- रमन सिंह

छत्तीसगढ़ में सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा, महात्मा गांधी जब दक्षिण अफ्रीका गए थे, तो ऐसे ही रजिस्टर पर उंगलियों की छाप देने के कानून के खिलाफ उन्होंने सविनय अवज्ञा का इस्तेमाल किया था। हम गांधी को मानने वाले लोग हैं, एनआरसी के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, एनआरसी आया तो आपसे 50 साल का 100 साल दस्तावेज मांगा जाएगा। जिनके पास जमीन नहीं रही है, जिनके पूर्वज पढ़े-लिखे नहीं थे वे कहां से दस्तावेज लाएंगे। असम, महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड में बहुत से छत्तीसगढ़ मूल के लोग हैं वे कैसे प्रमाणित करेंगे। यहां से गए झारखंड के सीएम रघुवर दास के नाम तो खेत-घर भी नहीं था, वे कैसे प्रमाणित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, जो लोग प्रमाणित नहीं कर पाए, उनको सरकार कहां भेजेगी। बांग्लादेश अपने नागरिकों की सूची तो मांग रहा है, क्यों नहीं दे देते। अमरीका, ब्रिटेन, कनाडा, फिजी, त्रिनीदाद, मॉरिशस, साउथ अफ्रीका में लाखों-करोड़ों भारतीय रहते हैं। वहां की सरकारों ने भी एनआरसी जैसी व्यवस्था लागू कर दी तो क्या होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार देश में ही नहीं पूरी दुनिया में आग लगा रही है।

मोदी-शाह से पूछा-हिंदू समाज के लिए क्या किया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के हिंदुत्व पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी और अमित शाह हिंदुओं के नेता बनते हैं। वे दोंनो कोई एक कार्यक्रम बता दें जो उन्होंने हिंदू समाज के लिए किया हो।

ये भी पढ़ें: गेड़ी पर चढऩे और सोटा मारने से नहीं होगा प्रदेश का विकास- रमन सिंह

Hindi News / Raipur / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झारखंड सीएम रघुवर दास पर उठाया सवाल, कहा- वे कैसे साबित करेंगे नागरिकता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.