वहीं जशपुर दर्दनाक हादसे को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (CG Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने भी दुख व्यक्त किया है। गृह मंत्री ने कहा, जशपुर की घटना ह्रदय विदारक है। घटना के बारे में सोचकर मैं स्वयं विचलित हूं। इसमें दोषियों को बिल्कुल भी नहीं छोड़ा जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल कलेक्टर और एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद पता चल पाएगा कि ऐसे विदारक घटना का कारण क्या है। चाहे दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Former Chhattisgarh CM Raman Singh) ने भी हादसे को लेकर दुःख जताया है। उन्होंने दर्दनाक हादसे का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर कहा, ये वीडियो बेहद दर्दनाक है। छत्तीसगढ़ में नशा माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं, अब क्या धार्मिक जुलूस निकालने वालों को ऐसे ही कुचल दिया जाएगा। जशपुर एसपी को तत्काल हटाया जाए। मृतकों के परिजन को 50 लाख का मुआवजा और घायलों के इलाज की तुरंत व्यवस्था की जानी चाहिए।