वहीं कैबिनेट जो सबसे अहम फैसला हुआ है वो है राम वनपथ गमन को लेकर है। भूपेश सरकार ने तय है कि छत्तीसगढ़ में जिन स्थानों से भगवान राम गुजरे हैं उसे पर्यटन परिपथ के तौर पर विकसित किया जाएगा। पहले चरण के लिए 8 स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। शुभारंभ चंद्रखुरी में माता कौश्लया मंदिर स्थल का विकास कार्यों के साथ होगा।
मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि राम छत्तीसगढ़ के कण-कण में हैं, जन-जन में हैं। राम ने छत्तीसगढ़ में अपने वनवास के 10 वर्ष गुजारे हैं। हम पहले चरण में 8 स्थानों को विकसित करेंगे। कुल 51 स्थानों को विकसित किया जाएगा।
Click & Read More Chhattisgarh News.
यूपी से आए लोगों ने छत्तीसगढ़ के होटल में लिफ्ट का बटन दबाने की कर दी बड़ी गलती, ऐसे हुई मुखिया की गई मौत पीएम मोदी के को सीएम ने किया ट्वीट कहा – ये तो देश से आपने नाइंसाफ़ी की है आदिवासी नृत्य महोत्सव को सफल बनाने कैबिनेट मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी, मंत्री लखमा हरियाणा राज्य सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की रिट अपील, अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी 63 वर्षीय बूढ़े को जज ने देखते ही सुनाया यह फैसला, चार साल के नाबालिग के साथ किया था ये घिनौना काम