रायपुर

CM भूपेश ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज, कहा – बिकाऊ को दी गई एयर इंडिया को बेचने की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बिकाऊ कहकर तंज कसा है।

रायपुरJul 14, 2021 / 05:04 pm

Ashish Gupta

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बिकाऊ कहकर तंज कसा है। दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे के तहत नागपुर गए थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम भूपेश ने कहा, देश में लोगों के पास रोजगार नहीं है। रोजगार के अवसर थे उसको खत्म किया। रेल बेच रहे हैं। अब प्लेन बेच रहे हैं।

सीएम भूपेश ने सिंधिया को बिकाऊ कहते हुए कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एयर इंडिया को बेचने जा रही है, जिसके लिए सिंधिया को उड्डयन मंत्री बनाया गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि एयर इंडिया का लोगो महाराजा है और एक बिकाऊ को एयर इंडिया को बेचने की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: यूपी की जनसंख्या नियंत्रण नीति पर CM भूपेश बोले- कानून नहीं, इस फॉर्मूले से लगेगी पॉपुलेशन पर रोक

सीएम भूपेश बोले कानून नहीं, इस फॉर्मूले से पॉपुलेशन पर लगेगी रोक
नागपुर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश ने उत्तर प्रदेश और असम में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) बनाए जाने को लेकर टिप्पणी की है। सीएम भूपेश ने कहा, जब 70 के दशक में नसबंदी का कार्यक्रम चला था तो बीजेपी ने ही इसका विरोध किया था। इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया होता तो आज इतनी जनसंख्या नहीं होती। उन्होंने कहा, कानून से समस्या का हल होना नहीं है जब तक लोगों में जागरूकता न हो। जनजागरण बहुत जरुरी है। केवल राजनीति करने के लिए कानून नहीं बनाना चाहिए।

केंद्र की गलत नीतियों कारण बढ़ रही महंगाई
महंगाई के मुद्दे पर केंद्र को घेरा मुख्यमंत्री ने बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी से सत्ता संभल नहीं रही है। उनको किसी का दुःख दर्द समझ नहीं आ रहा है। न किसानों की बात समझ आ रही है और न ही महिलाओं की बात समझ आ रही है। लगातार महंगाई बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें: CM ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, कहा- गठबंधन सरकार में होता है ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला

उन्होंने कहा, महंगाई सामग्रियों की अनुपलब्धता की वजह से नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई बढ़ रही है। सरकार ने पहले नोटबंदी किया, फिर जीएसटी लगाया। इसके बाद गलत ढंग से लॉकडाउन लगा दिया। महंगाई बढ़ने की सबसे बड़ी वजह पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि है।
जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के भाव गिर गए हैं तब पेट्रोल और डीजल के बीच कॉम्पिटिशन हो रहा है कि कौन आगे निकलेगा। पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि से ट्रांसपोर्टेशन का चार्ज बढ़ेगा। इसकी वजह से लगातार महंगाई बढ़ रही है। सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है, जिसकी वजह से महंगाई बढ़ रही है।

Hindi News / Raipur / CM भूपेश ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज, कहा – बिकाऊ को दी गई एयर इंडिया को बेचने की जिम्मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.