रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- दुनिया में गाय दूध देती है लेकिन भारत में वोट देती है

जनसभा के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी को इसकी चिंता ही नहीं है

रायपुरOct 17, 2019 / 10:27 pm

Karunakant Chaubey

Chhattisgarh Cabinet meeting cancelled amid Coronavirus fear

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश गए हुए हैं। उत्तर प्रदेश के बारबंकी और प्रतापगढ़ जिले में हो रहे उपचुनाव के लिए उन्होंने वहां जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने भाजपा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर जम कर निशाना साधा।

जिस पार्टी की टॉप लीडरशिप बेल पर हैं, उसके प्रदेश अध्यक्ष से दूसरों को जेल भेजने की बात शोभा नहीं देती- अमित जोगी

जनसभा के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी को इसकी चिंता ही नहीं है।

भाजपा गाय के नाम पर राजनीति

उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राम मंदिर पर न्यायालय के फैसले इंतजार हैं, उसे सभी को मानना चाहिए। जबलपुर के मशहूर साहित्यकार हरिशंकर परसाई की प्रसिद्द लाइन को बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में गाय दूध देती है, लेकिन भारत में गाय वोट देती है। भाजपा के लोग गाय के नाम पर वोट मांगते हैं, गाय की सेवा नहीं करते।

पलटवार: छोटी मानसिकता के हैं भूपेश बघेल, सावरकर को मिलना चाहिए भारत रत्न- रमन सिंह

राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले का सम्मान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अयोध्या मामले पर न्यायालय का फैसला सबको मान्य होगा। फैसले के बारे में कोई भी पूर्वानुमान लगाना उचित नहीं होगा। सीएम ने कहा कि अदालत जो भी निर्णय लेगी, हम उसका स्वागत करेंगे।

राम मंदिर मामले पर न्यायालय का फैसला सबको मान्य, करेंगे निर्णय का स्वागत- भूपेश बघेल

Hindi News / Raipur / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- दुनिया में गाय दूध देती है लेकिन भारत में वोट देती है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.