सीएम भूपेश ने कहा कि जो कानून के खिलाफ जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निजता का उल्लंघन किया जा रहा था, जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए आगे और भी बड़ी कार्रवाई होगी।
नान घोटाले में एफआईआर दर्ज होने के बाद छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) के पूर्व महानिदेशक अफसर मुकेश गुप्ता और आईपीएस रजनेश सिंह को निलंबित कर दिया गया है। गृह विभाग ने दो अफसरों के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। बतादें कि ईओडब्ल्यू ने गुरुवार-शुक्रवार की रात अपने ही विभाग के पूर्व महानिदेशक मुकेश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह पर गंभीर आरोपों में एफआइआर दर्ज की है।
मुख्यमंत्री भूपेश ने दिल्ली के दौरे के बारे में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को एक बैठक बुलाई थी, जिसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।