रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में करेंगे प्रचार

Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है । देश की राजधानी में जहां 8 फरवरी को मतदान होना है तो वहीं चुनाव परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

रायपुरJan 22, 2020 / 04:47 pm

Karunakant Chaubey

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में करेंगे प्रचार

रायपुर. Delhi Assembly Election 2020: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे। कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 40 लोग हैं जिसमें भूपेश बघेल भी शामिल है। उनके अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गांधी, शशि थरूर, नवजोत सिंह सिद्धू और शत्रुघ्न सिन्हा और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल हैं।

उद्योगपति प्रवीण का लोकेशन हर दिन बदल रहे अपहरणकर्ता, बिहार के तीन संदेहियों ने पूछताछ में किया खुलासा

आपको बता दें की दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है । देश की राजधानी में जहां 8 फरवरी को मतदान होना है तो वहीं चुनाव परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बार दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की AAP और बीजेपी (BJP) में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव- 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल युनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ गठबंधन के बाद सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इस गठबंधन के तहत BJP खुद 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि दो सीटों पर JDU और एक सीट पर LJP चुनाव लड़ेगी।

ये भी पढ़ें: एक माह की बच्ची, मां और अज्ञात व्यक्ति की अवैध सम्बन्ध के शक में खौफनाक हत्या, चेहरा और गुप्तांग भी जलाया

Hindi News / Raipur / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में करेंगे प्रचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.