रायपुर

CM भूपेश बघेल ने सुकमा कैंप में CRPF के 4 जवानों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने सोमवार को सुकमा जिले के एक शिविर में सीआरपीएफ (CRPF) के उन चार जवानों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया, जिनकी उनके सहयोगी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

रायपुरNov 08, 2021 / 01:45 pm

Ashish Gupta

CM भूपेश बघेल ने सुकमा कैंप में CRPF के 4 जवानों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने सोमवार को सुकमा जिले के एक शिविर में सीआरपीएफ (CRPF) के उन चार जवानों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया, जिनकी उनके सहयोगी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आरोपी रितेश रंजन ने ड्यूटी के लिए तैयार होने के बाद बैरक में सो रहे अन्य कर्मियों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं।
हालांकि लिंगमपल्ली गांव में तैनात सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के कैंप में तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई इस घटना के पीछे की सही वजह का पता नहीं चल पाया है। गोलीबारी में मारे गए चार लोगों में से तीन बिहार के हैं और एक पश्चिम बंगाल का है। इनकी पहचान धनजी, राजीव मंडल, राजमणि यादव और धर्मेद्र कुमार के रूप में हुई है।
बघेल ने पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस बीच, घटना में सीआरपीएफ के सात जवान भी घायल हो गए, जिनमें से दो को रायपुर ले जाया गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती जवानों से मुलाकात की।
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों, महानिरीक्षक (आईजी) बस्तर की एक टीम सुकमा जिला कलेक्टर के साथ मौके पर पहुंच गई है और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: सुकमा में CRPF जवान ने साथियों पर चलाई गोलियां, चार की मौत हो गई, 3 की हालत गंभीर

Hindi News / Raipur / CM भूपेश बघेल ने सुकमा कैंप में CRPF के 4 जवानों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.