यह भी पढ़ें: साइकिल रैली निकाल कांग्रेस बोली – बहुत हुई महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार
महंगाई के मुद्दे पर केंद्र को घेरा
मुख्यमंत्री ने बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी से सत्ता संभल नहीं रही है। उनको किसी का दुःख दर्द समझ नहीं आ रहा है। न किसानों की बात समझ आ रही है और न ही महिलाओं की बात समझ आ रही है। लगातार महंगाई बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: पूर्व CM की बहू के जाति प्रमाणपत्र निरस्त करने का मामला: अब सुप्रीम कोर्ट जाएगा जोगी परिवार
खाद संकट पर सीएम बोले – राज्यों के साथ भेदभाव कर रही केंद्र
खाद संकट पर सीएम भूपेश ने कहा, यह एक राष्ट्रीय समस्या है। पूरे देश में डीएपी खासकर यूरिया और रासायनिक खाद भारी किल्लत है। भारत सरकार पूर्ति नहीं कर पा रही है। केंद्र सरकार खाद वितरण में गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है। यूपी और मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत रासायनिक खाद भेजे गए, लेकिन छत्तीसगढ़ में उससे भी कम रासायनिक खाद की भेजी गई। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, सरकार दुर्भावना से काम कर रही है। छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ अन्याय कर रही है और लगातार डिमांड के बाद भी पूर्ति नहीं कर पा रही है।