रायपुर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से BJP की तुलना पर भड़के केंद्रीय मंत्री, सीएम को दे डाली मर्यादा में रहने की नसीहत

नए जिले के उद्घाटन के लिए मनेंद्रगढ़ और सक्ति के लिए बिलासपुर से रवाना होने से पहले CM पत्रकारो से रूबरू हुए जिसमें बीजेपी पर निशान साधते हुए भाजपा की तुलना पाकितान क्रिकेट टीम से कर दी। उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पलटवार किया।

रायपुरSep 10, 2022 / 11:38 am

Mansee Sahu

बिलासपुर। बीजेपी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरह है। जैसे पाकिस्तान में दो अंपायर कभी खेला करते थे, उसके बाद नेशनल अंपायर नियुक्त किया जाने लगा। उसी तरह भाजपा अकेले नहीं लड़ती है। ईडी, आईटी, सीबीआई जैसी सेंट्रल एजेंसियों को साथ लेकर लड़ती है।

ये बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा में कहीं। नए जिले के उद्घाटन के लिए मनेंद्रगढ़ और सक्ति के लिए बिलासपुर से रवाना होने से पहले पत्रकारो से रूबरू हुए। छत्तीसगढ़ में पिछली बार की तरह सीटें जीतने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संकट जितना बड़ा रहता है, सफलता उतनी बड़ी होती है। लिहाजा इस बार और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। भाजपा के खिलाफ संयुक्त मोर्चे को उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इस संदर्भ में आलाकमान निर्णय लेंगे। इस मौके पर शैलेश पांडेय, अटल श्रीवास्तव, रामशरण यादव, विजय केशरवानी, विजय पांडेय, अरुण सिंह चौहान, राजेंद्र शुक्ला, जावेद मेमन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

सीएम के पाक वाले बयान पर भड़के केंद्रीय मंत्री पटेल
भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघले के आरएसएस और बीजेपी की तुलना पाकिस्तान से करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम बघेल अपनी भाषा पर संयम रख मर्यादा में रहें।

कलेक्टोरेट के मंथन सभा कक्ष में अफसरों की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भूपेश आरएसएस के देश के प्रति दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान को भले ही न सराहें, पर कोई लांछन भी न लगाएं। राहुल गांधी के भारत जोड़ो आंदोलन को लेकर कहा कि पहले वो अपनी पार्टी को आपस में जोड़ लें, उसके बाद भारत जोड़ने को सोचेंगे तो ठीक रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विकासपरक योजनाओं के लिए छत्तीगढ़ को पैसे देने में कभी, कोई कमी नहीं की। छत्तीसगढ़ सरकार काम ही नहीं कर पा रही है, तो क्या किया जा सकता है। यहां जल जीवन मिशन के काम काफी पिछड़ा हुआ है। जल जीवन मिशन 2019 में शुरू हुआ था। छत्तीसगढ़ उस समय 6 से 7 प्रतिशत पर था, अब भी स्थिति ठीक नहीं है। 26 से 28 प्रतिशत ही काम हो पाया है। छत्तीसगढ़ राज्य को तीन गुना पैसा दिया जा रहा, उम्मीद थी कि तीन गुना अधिक तेजी से काम होगा, पर ऐसा नहीं हो पा रहा है।

2024 तक भी लक्ष्य नहीं पा सकेगा छत्तीसगढ़
केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने स्वयं 2024 तक जल जीवन मिशन का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। लेकिन काम की गति देखकर ये लग रहा है कि 2024 तक भी लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो पाएगा।

Hindi News / Raipur / पाकिस्तान क्रिकेट टीम से BJP की तुलना पर भड़के केंद्रीय मंत्री, सीएम को दे डाली मर्यादा में रहने की नसीहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.