CG Raipur News : इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, पीएम आवास योजना-ग्रामीण के पिछले दस वर्षों में जुड़े नए हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार केन्द्र से आग्रह करेगी, (cg political news) यदि केन्द्र से मंजूरी नहीं मिलती है, तो राज्य सरकार अपने बलबूते आवास उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाएगी। कार्यक्रम में मंत्री उमेश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
भत्ता के साथ रोजगार से जोड़ने की पहल CG Raipur News : सीएम ने कहा, शासकीय नौकरियों में बड़ी संख्या में भर्तियों के अलावा युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। (chhattisgarh political news) साथ ही साथ युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आर्थिक सर्वेक्षण का काम पूरा CG Raipur News : मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर पीएम आवास मंजूर हुए है, लेकिन अभी वर्ष 2023 चल रहा है। (cg politics) 10 साल की अवधि में इस योजना के अनेक नए हितग्राही जुड़े हैं। नए हितग्राहियों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए हमने 1 अप्रैल से आर्थिक सर्वेक्षण कराया है, जिसका डेटा एनालिसिस का काम चल रहा है।