रायपुर

CGPSC मामले को लेकर CM बघेल का पलटवार कहा – भाजपा अभ्यर्थियों का कर रही है अपमान

Raipur Breaking News : सीएम ने कहा, भाजपा अभ्यर्थियों का अपमान कर रही है। यदि उनके पास कोई तथ्य हैं, तो दें, हम इसकी जांच कराएंगे।

रायपुरMay 20, 2023 / 12:50 pm

चंदू निर्मलकर

सीजीपीएससी मामले को लेकर CM बघेल का पलटवार कहा – भाजपा अभ्यर्थियों का कर रही है अपमान

Raipur Breaking News : सीजीपीएससी मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अभ्यर्थियों का अपमान कर रही है। यदि उनके पास कोई तथ्य हैं, तो दें, हम इसकी जांच कराएंगे।
सीएम ने कहा, भाजपा के पास कोई काम नहीं है। मैंने पहले ही कहा था कि नेता या अधिकारी के बच्चों का चयन होता है, तो यह अपराध नहीं है। (Raipur News) उन लोगों को सार्वजनिक रूप से मानसिक प्रताड़ना देने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। भाजपा के पास कोई तथ्य नहीं है। सुबह उठकर बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया में सक्रिय हो जाते हैं। इनका जनता में जनाधर खत्म हो गया। अब इनका एक ही काम है कि कांग्रेस पार्टी के लोगों और सत्ता पक्ष के कार्यक्रमों को बदनाम करों। भाजपा वाले जाएंगे कहीं नहीं। उनके नेता गोढ़ी गोठान में एक बार गए हैं। दूसरे गोठान में कब जाएंगे पता नहीं। अब चार महीने में चुनाव है। हमने 10 हजार से अधिक गोठान बनाएं हैं।
कोई किसी को नेता नहीं मान रहा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में होने वाले पार्टी कार्यक्रमों पर सीएम ने कहा, इसका मतलब यह है कि अंदर खाने बहुत गड़बड़ चल रहा है।(Cgpsc Result) कोई किसी को नेता मानने को तैयार नहीं है और किसी से कोई कम नहीं है। पहले हंटर चलाने वाली आकर चली गई। उसके बाद जम्वाल आए और अब ओम माथुर आए हैं, अब वैसे ही स्थिति चल रही है।
यह भी पढ़ें

इंदिरा गांधी कृषि विवि रायपुर में बेटे की नौकरी लगाने के नाम पर पिता से 2 लाख रुपए की ठगी

पुलिस से झूमाझटकी

इधर, सीजीपीएससी की चयन सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार को नवा रायपुर स्थित पीएससी कार्यालय का घेराव किया।(CG BJP Party) प्रदर्शनकारी पुलिस द्वारा पांच अलग-अलग जगहों पर लगाए गए बैरिकेड को तोड़कर कार्यालय में घुसे और वहां भाजपा का झंडा फहराया।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर झूमाझटकी भी हुई। प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा के प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस नाकाम रही।(CG breaking news) भाजयुमो ने प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के नेतृत्व में दोपहर 3 बजे पीएससी दफ्तर का घेराव करने के लिए नवा रायपुर सेक्टर-18 के लिए कूच किया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए थे। लेकिन आक्रोशित भाजयुमो कार्यकर्ता बैरिकेड्स को ध्वस्त करते हुए पीएससी दफ्तर तक पहुंच गए। जहां कांग्रेस सरकार और पीएससी चेयरमैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
युवाओं के सपने चकनाचूर

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा, जिस दिन से पीएससी का फ़ाइनल परिणाम आया है, तब से अभ्यर्थियों में बहुत नाराजगी है। उनका आरोप है कि सीजीपीएससी के चेयरमैन ने अपने पुत्र को भी डिप्टी कलेक्टर बनवा दिया। (CG news update) पूरे मेरिट लिस्ट में पूर्णत: भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है। इतनी बड़ी संस्था, जहां से लोग राज्य की तरक्की के लिए चुने जाते हैं, उस क्षेत्र को भी बदनाम कर दिया है इस सरकार ने।
भाजपा के प्रदर्शन पर कांग्रेस का कहना है कि भाजयुमो को सीजीपीएससी दफ्तर नहीं, बल्कि रमन सिंह के निवास को घेरना चाहिए।(Raipur news today) इसके साथ ही पूछना चाहिए कि 15 साल के भाजपा के शासनकाल के दौरान अधिकारी, व्यापारी और राजनेता के पुत्र एवं आपस में भाई-बहन सलेक्ट कैसे हो गए।
यह भी पढ़ें

Atmanand School Admission : प्रवेश पाने के लिए मारामारी, क्षमता से 30 गुना ज्यादा आवेदन, देखें

जांच की मांग को लेकर आप ने सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएससी के सिविल मेंस की परीक्षा के नतीजों पर सवाल उठाएं हैं। रायपुर लोकसभा प्रभारी विजय गुरुबक्शानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की गई है। इस दौरान सूरज उपाध्याय, गोपाल साहू, नंदन सिंह, अन्यतम शुक्ल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
क्या रमन ने वेतन-भत्ता लेना बंद किया

सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ट्वीट को लेकर कहा, उन्होंने बेरोजगारी भत्ता लेने वालों पर बड़े अपमानित ढंग से कहा है। रमन सिंह 15 साल तो लूटे हैं। इसके बाद क्या उन्होंने विधायक का वेतन-भत्ता लेना बंद कर दिया है। अपने और अपने बेटे के नाम पर बहुत पैसा इक्कठा कर लिया है। रमन सिंह अभी भी हवा में है। क्या गरीब घर के बच्चे डॉक्टर व इंजीनियर नहीं बन सकते। ये उनका अपमान कर रहे हैं।

Hindi News / Raipur / CGPSC मामले को लेकर CM बघेल का पलटवार कहा – भाजपा अभ्यर्थियों का कर रही है अपमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.