scriptआईएएस कॉन्क्लेव 2023 में शामिल हुए CM बघेल, बोले – IAS अफसरों का सरकार की योजनाओं में बड़ी भूमिका | CM Baghel participated in IAS Conclave 2023 Raipur News | Patrika News
रायपुर

आईएएस कॉन्क्लेव 2023 में शामिल हुए CM बघेल, बोले – IAS अफसरों का सरकार की योजनाओं में बड़ी भूमिका

IAS Conclave 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार की शाम राजधानी के एक निजी होटल में आयोजित आईएएस कॉन्क्लेव 2023 के समापन समारोह में शामिल हुए।

रायपुरJul 25, 2023 / 10:44 am

Khyati Parihar

CM Baghel participated in IAS Conclave 2023

आईएएस कॉन्क्लेव 2023 में शामिल हुए CM बघेल

IAS Conclave 2023: रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार की शाम राजधानी के एक निजी होटल में आयोजित आईएएस कॉन्क्लेव 2023 के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान छत्तीसगढ़ में शासन की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन में आईएएस अधिकारियों की महती भागीदारी का जिक्र करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा, आईएएस अधिकारियों का कार्यक्षेत्र व्यापक और चुनौतीपूर्ण होता है। इसे सही दिशा देने में अधिकारियों को चाहिए कि वे अपने दायित्व (CM Bhupesh Baghel) का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कुशलतापूर्वक करें।
यह भी पढ़ें

PM मोदी 7 अगस्त को आ सकते है रायगढ़, संबोधित करेंगे आमसभा…BJP ने शुरू की तैयारियां

एक आईएएस अधिकारी का कार्य हर वर्ग सहित आम जनता से सीधा-सीधा जुड़ा हुआ होता है। इसे ध्यान में रखते हुए जनहित में योजनाओं तथा कार्यक्रमों का बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन के लिए हमेशा तत्पर होकर कार्य करें और आम आदमी को उसका अधिक से अधिक लाभ पहुंचाए।
समारोह को मुख्य सचिव अमिताभ जैन तथा अध्यक्ष आईएएस एसोसिएशन छत्तीसगढ़ मनोज पिंगुआ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अपर मुख्य (IAS Hindi News) सचिव सुब्रत साहू सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी और राज्य के समस्त आईएएस अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Raipur / आईएएस कॉन्क्लेव 2023 में शामिल हुए CM बघेल, बोले – IAS अफसरों का सरकार की योजनाओं में बड़ी भूमिका

ट्रेंडिंग वीडियो