यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री का फेसबुक अकॉउंट हैक, लोगों से कर रहा पैसे की डिमांड, मची खलबली CM Baghel Birthday : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरु बालदास के भाजपा में शामिल होने पर बात कही है। वे बोले कि, गुरु बालदास को हम कुछ सीट देना चाहते थे, पर मंत्री सीट की मांग कर रहे थे। जो मंत्री अच्छे से काम कर रहे है, भला उनकी सीट कैसे दे सकते है। गुरु बालदास अपने स्वार्थ से भाजपा में शामिल हुए है। इसका कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।