योग दिवस के मौके पर प्रदेश के मंत्री-विधायक ने अपने-अपने जिलों में आसन लगाएं। वहीं सरकार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश की ब्रांडिंग करने के लिए लोगों से योग के साथ ‘हैशटैग हमर योगा’ से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अपील भी की।
वहीं योग दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी सभी लोगों को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग हमारी पुरातन विद्या है, हर व्यक्ति को तंदुरुस्त रहने के लिए योग करना चाहिए। इसी बीच विकास उपाध्याय ने भी योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग हमारी शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाता है, स्वस्थ रहने के लिये नियमित रूप से योग करना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें