रायपुर

International Yoga Day 2023: CM बघेल ने प्रदेशवासियों को दी योग दिवस की बधाई, स्‍टेडियम में 21 हजार लोगों ने किया योग

International Yoga Day 2023 in Chhattisgarh: Cm भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने कहा- योग मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है।
 

रायपुरJun 21, 2023 / 12:37 pm

Khyati Parihar

International Yoga Day 2023 :CM बघेल ने योग दिवस की दी बधाई

International Yoga Day 2023: रायपुर। पूरे विश्व में आज यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर Cm भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने कहा- योग मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। इससे शारीरिक शक्ति के साथ हमें सकारात्मकता व आंतरिक भावनात्मक को मजबूती भी मिलती हैं। वास्तव में यह स्वस्थ, तनावमुक्त व अनुशासित जीवन जीने की एक शैली हैं। वहीं रायपुर के जोरा स्‍टेडियम में योग दिवस मनाने एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस योग समारोह में लगभग 21 हजार लोग शामिल हुए। इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष मोहन मरकाम, विधायक विकास उपाध्‍याय, सत्‍यनारायण शर्मा, रायपुर के महापौर एजाज ढेबर समेत लोगों ने योगाभ्‍यास किया।
योग दिवस के मौके पर प्रदेश के मंत्री-विधायक ने अपने-अपने जिलों में आसन लगाएं। वहीं सरकार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश की ब्रांडिंग करने के लिए लोगों से योग के साथ ‘हैशटैग हमर योगा’ से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अपील भी की।
वहीं योग दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष मोहन मरकाम ने भी सभी लोगों को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग हमारी पुरातन विद्या है, हर व्यक्ति को तंदुरुस्त रहने के लिए योग करना चाहिए। इसी बीच विकास उपाध्याय ने भी योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग हमारी शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाता है, स्वस्थ रहने के लिये नियमित रूप से योग करना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें

International Yoga Day 2023: इम्युनिटी बढ़ाना है तो दवा नहीं योग अपनाना है

भारतीय जनता पार्टी के नेत ने किया योग

International Yoga Day 2023 in Chhattisgarh: योग दिवस के मौके पर रायपुर के भारतीय जनता पार्टी के नेता ने एक स्‍कूल में योग किया। इस मौके पर प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव, छत्‍तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर समेत कई बड़े नेता व कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

Hindi News / Raipur / International Yoga Day 2023: CM बघेल ने प्रदेशवासियों को दी योग दिवस की बधाई, स्‍टेडियम में 21 हजार लोगों ने किया योग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.