scriptकरोड़पति की हत्या में करीबी शामिल, परिवार के चार लोगों से घंटों हुई पूछताछ | Close relative involved in the murder of a millionaire | Patrika News
रायपुर

करोड़पति की हत्या में करीबी शामिल, परिवार के चार लोगों से घंटों हुई पूछताछ

उल्लेखनीय है कि फिरोज का शव गुरुवार की शाम बूढ़ातालाब में एक बोरे के अंदर भरा मिला था। सफाईकर्मियों ने बोरे को बाहर निकाला, तो फिरोज का शव मिला था। उसके हाथ-पैर बंधे थे। सिर-पैर और गले में गंभीर चोट के निशान थे। पुरानी बस्ती पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

रायपुरOct 30, 2020 / 11:15 pm

Karunakant Chaubey

करोड़पति की हत्या में करीबी शामिल, परिवार के चार लोगों से घंटों हुई पूछताछ

करोड़पति की हत्या में करीबी शामिल, परिवार के चार लोगों से घंटों हुई पूछताछ

रायपुर. गुरुनानक चौक कादरबाड़ा निवासी शेख आशिक कादर उर्फ फिरोज खान की हत्या के पीछे उसके किसी करीबी का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस ने दूसरे दिन उसके परिवार से जुड़े चार लोगों से अलग-अलग घंटों पूछताछ की। इनमें से कुछ लोगों के बयान में विरोधाभास सामने आया है। पुलिस के मुताबिक फिरोज की दो पत्नियां थीं। एक बोरियाखुर्द में और दूसरी मोवा में रहती हैं। फिरोज का अपनी पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं थे। एक पत्नी की रिपोर्ट पर पिछले साल उसे जेल हो गई थी।

उल्लेखनीय है कि फिरोज का शव गुरुवार की शाम बूढ़ातालाब में एक बोरे के अंदर भरा मिला था। सफाईकर्मियों ने बोरे को बाहर निकाला, तो फिरोज का शव मिला था। उसके हाथ-पैर बंधे थे। सिर-पैर और गले में गंभीर चोट के निशान थे। पुरानी बस्ती पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

पत्नी की कथित हत्या के आरोप में जेल गए करोड़पति की बेरहमी से हत्या, तालाब में मिली लाश

पोस्टमार्टम में नहीं पता चला कारण

शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। इससे हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इन बिंदुओं पर हो रही जांच

सीएसपी पुरानी बस्ती मनोज धु्रव ने बताया कि मृतक की दो पत्नियां हैं। इसके अलावा करोड़ों की संपत्ति भी है। प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद, अवैध संबंध, घरेलू विवाद, दुश्मनी आदि बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उनके कुछ रिश्तेदारों से पूछताछ की गई है। उनके दोस्तों और करीबियों से भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल आरोपियों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।

Hindi News / Raipur / करोड़पति की हत्या में करीबी शामिल, परिवार के चार लोगों से घंटों हुई पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो